आज बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का जन्मदिन है। सलमान खान को जन्मदिन की बधाई और उनका दीदार करने के लिए देश के कोने कोने से लोग हर साल आते हैं और जन्मदिन के एक दिन पहले यानी कि 26 दिसंबर की रात से ही सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने इकट्ठा हो जाते हैं। इन प्रशंसकों में केरल से आईं निशा प्रवीन भी शामिल हैं। ‘अमर उजाला’ ने उनसे सलमान खान को लेकर बात छेड़ीं तो रुंधे गले से वह बस इतना ही कह पाईं, सिर्फ एक ही सपना है सलमान खान से मिलना। इसके बाद उनकी रुलाई फूट ही पड़ी।
Salman Khan Birthday: केरल की निशा ने रोते हुए की ये फरियाद, गैलेक्सी के सामने लगा देश भर से आए फैंस का मेला
निशा प्रवीन ने रोते रोते ही कहा, 'मेरी आखिरी ख्वाहिश सलमान खान से मिलना है। पहले कई बार सलमान खान से मिलने आई हूं लेकिन सिक्योरिटी वाले मिलने नहीं देते। आज जन्मदिन पर पहली बार आई हूं ताकि उनसे मुलाकात हो जाए। मेरे पति नहीं हैं। पांच बच्चों की परवरिश मैं खुद अकेले ही कैटरिंग में जॉब करके करती हूं। मेरी एक ही ख्वाहिश है कि एक बार सलमान खान से मुलाकात हो जाए।'
Tunisha Sharma Funeral: रोते हुए बोले तुनिशा शर्मा के साथी वीर चौधरी, दिल यकीन करने को तैयार ही नहीं हो रहा
मध्य प्रदेश के रहने वाले दिव्येंशु तिवारी भी पहली बार सलमान खान से उनके जन्मदिन पर मिलने आए हैं। कोलकाता से आए सम्राट मिया कहते है, 'सलमान भाई से पहले भी कई बार मिलने आ चुका हूं, लेकिन कभी मुलाकात नहीं हुई। आज उनके जन्मदिन पर खास तौर पर आया हूं ताकि उनसे मुलाकात हो जाए।’ वहीं, स्नेहा और ज्योति दोनों बहनें मेडिकल स्टूडेंट है और सलमान खान से मिलने के लिए पहली बार कोलकाता से आई हैं। दोनों बहने कहती हैं, 'सलमान खान की एक झलक देखने को मिल जाए, उसके बाद वापस कोलकाता चले जाएंगे।’ दिल्ली से आए आजाद कहते हैं, 'सुबह पांच बजे से ही यहां हूं, जब तक सलमान भाई से नहीं मिल लेंगे वापस नहीं जाएंगे।'
OTT This Week: 'भेड़िया' समेत इस हफ्ते रिलीज होंगी ये दमदार फिल्में और वेब सीरीज, यहां देखें पूरी लिस्ट
अजय यादव बनारस के रहने वाले हैं और 18 वर्षो से मुंबई में ऑटो चला रहे हैं, वह कभी छुट्टी नहीं करते, लेकिन सलमान खान के जन्मदिन पर ऑटो नहीं चलाते हैं। वह कहते है, 'मैं पिछले आठ नौ साल से यहां नियमित आ रहा हूं और हर साल सलमान भाई से मिलकर ही जाता हूं। कभी नजदीक से मिलना हुआ नहीं। बस दूर से ही उन्हें देखकर चले जाते हैं। इस दिन मेरी छुट्टी ही रहती है। पता नही कब सलमान भाई मिलें। कभी कभार वह दोपहर में ही मिल जाते हैं तो कभी शाम को। इसलिए सलमान भाई के जन्मदिन पर ऑटो नहीं चलाता हूं।'
Yash: कन्नड़ सिनेमा को 'KGF 2' से मिली मजबूती पर यश का बड़ा बयान, बोले- यह हमारा वर्ष है
मुंबई सेंट्रल के दानिश खान कहते है, 'मैं पिछले 18 साल से आ रहा हूं, कोविड के दौरान भी आया था। यहां आना मेरा एक फर्ज है। मेरा बेटा भी पिछले दो साल से आता है।' वसीम खान राजस्थान से सलमान खान की एक झलक पाने के लिए आए हैं। वह कहते हैं, 'न्यू ईयर की वजह से ट्रेन और फ्लाइट में टिकट नहीं मिला तो दो दिन बस में सफर करके आ रहा हूं। इससे पहले भी सलमान भाई से मिलने के लिए 10 बार आ चुका हूं, लेकिन कभी मुलाकात नहीं हुई। इस बार जन्मदिन पर यह सोचकर आया कि शायद इस बार उनका दीदार हो जाए।’
Yash: 'केजीएफ' की कामयाबी के बाद क्या सोचते हैं यश? बोले- मैं कोशिश करूंगा और लड़ता रहूंगा