बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की शादी की खबरें टेलीविजन से लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इन दिनों दोनों 'इंडियन आइडल 11' में नजर आ रहे हैं। शो में अक्सर दोनों की शादी को लेकर बात छिड़ ही जाती है। हाल ही में नेहा हाथों में लाल चूड़ा पहने नजर आई थीं। अब आदित्य नारायण ने भी शादी के लिए पैसे बचाने शुरू कर दिए हैं।
नेहा कक्कड़ से शादी के लिए पैसे बचा रहे हैं आदित्य नारायण, सोशल मीडिया पर खुल गई पोल
इस बात खुलासा आदित्य नारायण की एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हुआ है। दरअसल आदित्य ने नेहा के साथ अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की। इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए विशाल ददलानी ने आदित्य से पूछा, 'तुम नेहा को गोवा लेकर गए हो? मालिबू में बीच बंद था क्या?' बता दें कि कैलिफोर्निया के मलिबू स्थित समुद्र तट काफी प्रसिद्ध है।
विशाल ददलानी के इस कमेंट पर जवाब देते हुए आदित्य नारायण ने लिखा, 'अरे नहीं सर, मैं शादी के खर्च के लिए पैसे बचाने की कोशिश कर रहा हूं।' इस पोस्ट के नीचे नेहा कक्कड़ ने भी कमेंट करते हुए लिखा है- आदी द मॉडल।
View this post on Instagram
A post shared by Aditya Narayan (@adityanarayanofficial) on
इससे पहले नेहा ने शादी का लाल चूड़ा पहने हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया था। इसमें नेहा कार के अंदर बैठी दिख रही थीं। वेस्टर्न ड्रेस के साथ नेहा ने हाथों में चूड़ा पहना हुआ था और वो इसे फ्लॉन्ट कर रही थीं। नेहा गाना गा रही थीं, 'कब वो दिन आएगा, जब हम भी मेहंदी लगवाएंगे, ना जाने कब आएंगे और डोली में ले जाएंगे, याद पिया की आने लगी।
बता दें कि नेहा और आदित्य साथ में गाना 'गोवा बीच' शूट कर रहे हैं। इसमें नेहा और उनके भाई टोनी कक्कड़ ने आवाज दी है। गाने में आदित्य नेहा के साथ रोमांस करते दिखेंगे। दूसरी तरफ 'इंडियन आइडल' के मंच पर नेहा और आदित्य के प्रपोज करने से लेकर शगुन देने तक सभी रस्में निभाई जा चुकी हैं। स्टेज पर दोनों के माता-पिता भी पहुंचे थे। उदित नारायण ने शो में कहा था कि उन्हें ये रिश्ता मंजूर है। शो में दोनों की शादी का फॉर्मेट चल रहा है। अब ये शो की टीआरपी के लिए दिखाया जा रहा है या वाकई दोनों शादी करने जा रहे हैं ये तो 14 फरवरी को पता चलेगा। हालांकि ऐसी खबरें हैं कि दोनों असल जिंदगी में भी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
पहली बार मां बनीं कल्कि केकलां, शादी से पहले दिया बच्चे को जन्म