बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म 'थैंक गॉड' रिलीज से पहले ही लगातार विवादों में बनी हुई है। फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर इसका विरोध जारी है। फिल्म पर जहां कायस्थ समुदाय ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए दोनों कलाकारों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है तो वहीं अब इस फिल्म से जुड़ी एक और बुरी खबर सामने आई है। बायकॉट की मांग के बाद बीते दिनों इस फिल्म को बैन करने की मांग की जा रही थी। ऐसे में अब खबर आ रही है कि इस फिल्म को बैन कर दिया गया है।
Thank God: रिलीज से पहले अजय और सिद्धार्थ की फिल्म को लगा झटका, भारी विरोध के बीच यहां बैन हुई ‘थैंक गॉड’
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हर्षिता सक्सेना
Updated Sat, 17 Sep 2022 04:39 PM IST
सार
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म थैंक गॉड रिलीज से पहले ही लगातार विवादों में बनी हुई है। फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर इसका विरोध जारी है।
विज्ञापन