बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों सूर्यवंशी की शूटिंग में वयस्त हैं। हाल ही में थाईलैंड (Thailand) के बैंकॉक (Bangkok) में की शूटिंग से एक तस्वीर शेयर की थी। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अक्षय यहां एक स्टंट सीन करने पहुंचे थे। यह एक बाइक स्टंट था जिसे लेकर उनका कहना था कि शहर में खुद ही अपने स्टंट की शूटिंग करते हुए उनकी पुरानी यादें ताजा हो गई। अब, फिल्म से जुड़ी अक्षय कुमार की खतरनाक स्टंट की तस्वीरें आई हैं। बता दें कि सूर्यवंशी में अक्षय के साथ कटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' के सेट की नई तस्वीरें, 'खिलाड़ी' संग नजर आए 'बैडमैन'
अक्षय कुमार की इन तस्वीरों के देखकर किसी के भी पैर से पसीना छूटने लगेगा। खतरों के खिलाड़ी अक्षय कुमार हेलीकॉप्टर पर लटक खतरनाक स्टंट कर रहे हैं। वहीं, हेलीकॉप्टर के आगे फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी बाइक चलाते दिख रहे है। बता दें कि बैंकॉक से खिलाड़ी कुमार का पुराना नाता रहा है। गौरतलब है कि यहां उन्होंने फिल्मों में नाम कमाने से पहले मार्शल आर्ट 'मुए थाई' सीखा था और वह बैंकॉक में शेफ और वेटर के तौर पर भी काम कर चुके हैं।
Action. Stunts. Chase... Akshay Kumar shoots bike stunts on the streets of #Bangkok for #Sooryavanshi... Akshay collaborates with director Rohit Shetty for the first time. pic.twitter.com/2h1O6eZbwl
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 4, 2019
बता दें कि फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म से जुड़े इस स्टंट की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें अक्षय कुमार बाइक चलाते दिख रहे थे। बता दें कि अक्षय ने एक बयान में कहा था 'मुझे हमेशा अपने स्टंट करने में बहुत मजा आता है, एक्शन फिल्मों के मामले में रोहित का कोई मुकाबला नहीं है और बैंकॉक की सड़कों पर बाइक स्टंट को करना बेहद खास है।'
इतना ही नहीं अक्षय ने वो पुराना किस्सा भी शेयर किया जब वह यहां खाना डिलिवर करने के लिए बाइक चलाया करते थे। उन्होंने कहा कि मैं सालों पहले बैंकॉक में खाना डिलिवर करने के लिये बाइक चलाता था। बता दें कि सूर्यवंशी रोहित शेट्टी की पुलिसकर्मियों पर आधारित चौथी फिल्म है। इससे पहले वह ‘सिंघम’, ‘सिंघम रिटर्न्स’ और ‘सिम्बा’ का निर्देशन कर चुके हैं।
अक्षय कुमार पहली बार रोहित शेट्टी के निर्देशन में काम कर रहे हैं। इससे पहले पुलिस के किरदार में वह अजय देवगन और रणवीर सिंह को बॉलीवुड में खड़ा कर चुके हैं।