महिलाओं का दर्द बताने के लिए ट्रेडमिल पर 21 किमी चले अक्षय कुमार तो ट्रोलर्स बोले- किसान आंदोलन पर भी...
दरअसल, अक्षय देश में हो रही पानी की समस्या को लेकर एक इवेंट में शामिल हुए। यहां उन्होंने उन महिलाओं के दर्द के बारे में जिक्र किया जो रोजाना पानी भरने के लिए 21 किमी पैदल चलकर जाती हैं। इतना ही नहीं, उन महिलाओं के प्रति सहानुभूति दिखाने के लिए अक्षय ट्रेडमिल पर 21 किमी पैदल भी चले। लेकिन फैंस को उनका यह अंदाज कुछ खास पसंद नहीं आया और अब उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
अक्षय का ट्रेडमिल पर चलने के पीछे का मकसद था कि महिलाएं पानी लाने के लिए कई किमी चलकर जाती हैं। उनकी परेशानियों को बढ़ाने के बजाय पानी बचाना शुरू करना चाहिए ताकि वे इस तरह की मुश्किलों का सामना करने से बच सकें।
फिल्ममेकर नीरज घेवान ने अक्षय को लेकर एक ट्वीट कर दिया। हालांकि उन्होंने कहीं भी अक्षय का नाम नहीं लिखा लेकिन उनपर तंज जरूर कसा। ट्वीट में उन्होंने लिखा कि किसी फार्म में मजदूरी कीजिए, घर आकर खाना बनाइए और तमाम घर के काम-काज करें और फिर दोबारा इनको दोहराएं। ‘ट्रेडमिल ये तो बस एक रोलर कोस्टर की राइड जैसा है। इसकी तुलना ही नहीं की जा सकती। वहीं कुछ यूजर्स ने किसान आंदोलन पर अक्षय की राय जाननी चाही।
Do physical labour at the farm. Come home to cook, clean, feed kids and rear animals. Get beaten up by frustrated drunk husbands at night. At dawn, walk miles to fetch water in huge vessels. Repeat.
Treadmill? It's a roller coaster jolly ride!https://t.co/7tVvobLCjc pic.twitter.com/6KZMrF73oa
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग जैसलमेर में कर रहे हैं। इसके अलावा बेल बॉटम, अतरंगी रे, रामसेतु फिल्मों में भी जल्द ही नजर आएंगे। वहीं अक्षय की सूर्यवंशी फिल्म का भी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।