सब्सक्राइब करें

Akshay Kumar: क्यों बजट की दो फीसदी ओपनिंग भी नहीं ले पाई ‘सेल्फी’, समझिए इन 10 फिल्मों के गिरते कलेक्शन से

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: मेघा चौधरी Updated Sun, 26 Feb 2023 12:54 PM IST
विज्ञापन
Akshay Kumar Selfiee Collection know why film could not take 2 percent opening of budget from these 10 films
अक्षय कुमार, सेल्फी - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो , मुंबई
loader
हिंदी सिनेमा में कभी खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर रहे अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी नई फिल्म ‘सेल्फी’ के फ्लॉप होने की जिम्मेदारी ले ली है। ऐसा ही काम वह अपनी पिछली फिल्म ‘रक्षाबंधन’ की रिलीज के बाद भी कर चुके हैं। उनकी पिछली 10 फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर डाले तो इनमें से छह फिल्में फ्लॉप रही। 'मिशन मंगल', 'हाउसफुल 4', 'गुड न्यूज' के बाद 'बेल बॉटम' बुरी तरह से फ्लॉप रही, थोड़ी बहुत उम्मीद उन्हें रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' में दिखी, लेकिन उसके बाद उनके फ्लॉप फिल्मों का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह चलता ही जा रहा है। उनकी पांच फिल्में अभी निर्माण के विभिन्न चरणों में हैं। साल की उनकी पहली फिल्म 'सेल्फी' का बॉक्स ऑफिस पर इतना बुरा हाल रहा है कि ये अपनी लागत का दो फीसदी कलेक्शन भी पहले दिन नहीं कर पाई। इसके बावजूद अक्षय कुमार का फिल्म निर्माताओं के बीच रुआब कायम है। उन्हें लगातार फिल्में भी मिल रही हैं। और, वह इनकम टैक्स देने वालों की लिस्ट में भी अव्वल नंबर बने हुए हैं। आइए अक्षय की पिछली 10 फिल्मों के जरिये जानने की कोशिश करते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर अक्षय का तिलिस्म कैसे धीरे धीरे सिमटता जा रहा है...
Trending Videos
Akshay Kumar Selfiee Collection know why film could not take 2 percent opening of budget from these 10 films
सेल्फी - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो , मुंबई

1.सेल्फी 
अक्षय कुमार की फिल्म 'सेल्फी' 24 फरवरी 2023  को रिलीज हो चुकी है। राज मेहता के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 2019 में रिलीज मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा इमरान हाशमी, नुसरत भरूचा और डायना पेंटी की मुख्य भूमिकाएं हैं। इस फिल्म ने भी दर्शकों को काफी निराश किया और इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर महज 2.55 करोड़ का कलेक्शन ही किया है। दूसरे दिन भी फिल्म की हालत में सुधार नहीं हुआ और रविवार को तो खुद अक्षय ने इसे फ्लॉप फिल्म मान लिया। 150 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखा जाए तो इसका बॉक्स ऑफिस पर हाल बेहद खराब रहा।

विज्ञापन
विज्ञापन
Akshay Kumar Selfiee Collection know why film could not take 2 percent opening of budget from these 10 films
रामसेतु की टीम के साथ अक्षय कुमार - फोटो : सोशल मीडिया

2. रामसेतु
'सेल्फी' से पहले अक्षय कुमार की फिल्म 'रामसेतु' 25 अक्टूबर 2022 को रिलीज हुई थी। अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा जैकलिन फर्नांडीस, नुसरत भरुचा और सत्य देव की मुख्य भूमिकाएं थी। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर 15.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वीकेंड पर इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 55.25 करोड़ रुपये और पहले  सप्ताह में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 63.48 करोड़ रुपये रहा है। अगर, इस फिल्म के लाइफटाइम  बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो यह फिल्म 71.87 करोड़ रुपये तक आते आते सिमट गई यानी कि 150 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल नहीं हो पाई।

Akshay Kumar Selfiee Collection know why film could not take 2 percent opening of budget from these 10 films
रक्षा बंधन - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो , मुंबई

3.रक्षा बंधन
आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म 'रक्षा बंधन' से अक्षय कुमार को बहुत उम्मीदें थी, उनको लगा था कि इस फिल्म के जरिये फैमिली ऑडियंस उनकी नैया पार करा देगी लेकिन इस फिल्म में अक्षय कुमार की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। 11 अगस्त 2022 को रिलीज हुई 'रक्षा बंधन' का ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 8.25 करोड़ रुपये रहा। वीकेंड पर इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 28.16 करोड़ रुपये और पहले सप्ताह का कलेक्शन 38.30 करोड़ रुपये रहा। 70 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 44.39 करोड़ रुपये रहा और फिल्म फ्लॉप घोषित हो गई।

विज्ञापन
Akshay Kumar Selfiee Collection know why film could not take 2 percent opening of budget from these 10 films
सम्राट पृथ्वीराज - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो , मुंबई

4. सम्राट पृथ्वीराज 
अक्षय कुमार की ब्रांडिंग को सबसे बड़ी चोट पहुंचाई करीब 300 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' ने। इस फिल्म की ओपनिंग इतनी खराब हुई कि इसे बनाने वाली दिग्गज कंपनी यशराज फिल्म्स की साख खतरे में आ गई। चंद्र प्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' 3 जून 2022 को रिलीज हुई। इस फिल्म में अक्षय कुमार, संजय दत्त और सोनू सूद जैसे सितारे थे और इसी फिल्म के जरिये पूर्व विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर ने बॉलीवुड में कदम रखा। 'सम्राट पृथ्वीराज' का ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 10.70 करोड़ रुपये रहा और वीकेंड पर बमुश्किल 39.40 करोड़ रुपये तक पहुंच पाया। पहले सप्ताह इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 55.05 करोड़ रुपये रहा और अगर फिल्म के लाइफटाइम कलेक्शन की बात करें तो महज 68.05 करोड़ रुपये तक पहुंचते पहुंचते फिल्म सिमट गई। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed