Akshay Kumar: क्यों बजट की दो फीसदी ओपनिंग भी नहीं ले पाई ‘सेल्फी’, समझिए इन 10 फिल्मों के गिरते कलेक्शन से



1.सेल्फी
अक्षय कुमार की फिल्म 'सेल्फी' 24 फरवरी 2023 को रिलीज हो चुकी है। राज मेहता के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 2019 में रिलीज मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा इमरान हाशमी, नुसरत भरूचा और डायना पेंटी की मुख्य भूमिकाएं हैं। इस फिल्म ने भी दर्शकों को काफी निराश किया और इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर महज 2.55 करोड़ का कलेक्शन ही किया है। दूसरे दिन भी फिल्म की हालत में सुधार नहीं हुआ और रविवार को तो खुद अक्षय ने इसे फ्लॉप फिल्म मान लिया। 150 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखा जाए तो इसका बॉक्स ऑफिस पर हाल बेहद खराब रहा।

2. रामसेतु
'सेल्फी' से पहले अक्षय कुमार की फिल्म 'रामसेतु' 25 अक्टूबर 2022 को रिलीज हुई थी। अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा जैकलिन फर्नांडीस, नुसरत भरुचा और सत्य देव की मुख्य भूमिकाएं थी। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर 15.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वीकेंड पर इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 55.25 करोड़ रुपये और पहले सप्ताह में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 63.48 करोड़ रुपये रहा है। अगर, इस फिल्म के लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो यह फिल्म 71.87 करोड़ रुपये तक आते आते सिमट गई यानी कि 150 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल नहीं हो पाई।

3.रक्षा बंधन
आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म 'रक्षा बंधन' से अक्षय कुमार को बहुत उम्मीदें थी, उनको लगा था कि इस फिल्म के जरिये फैमिली ऑडियंस उनकी नैया पार करा देगी लेकिन इस फिल्म में अक्षय कुमार की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। 11 अगस्त 2022 को रिलीज हुई 'रक्षा बंधन' का ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 8.25 करोड़ रुपये रहा। वीकेंड पर इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 28.16 करोड़ रुपये और पहले सप्ताह का कलेक्शन 38.30 करोड़ रुपये रहा। 70 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 44.39 करोड़ रुपये रहा और फिल्म फ्लॉप घोषित हो गई।

4. सम्राट पृथ्वीराज
अक्षय कुमार की ब्रांडिंग को सबसे बड़ी चोट पहुंचाई करीब 300 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' ने। इस फिल्म की ओपनिंग इतनी खराब हुई कि इसे बनाने वाली दिग्गज कंपनी यशराज फिल्म्स की साख खतरे में आ गई। चंद्र प्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' 3 जून 2022 को रिलीज हुई। इस फिल्म में अक्षय कुमार, संजय दत्त और सोनू सूद जैसे सितारे थे और इसी फिल्म के जरिये पूर्व विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर ने बॉलीवुड में कदम रखा। 'सम्राट पृथ्वीराज' का ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 10.70 करोड़ रुपये रहा और वीकेंड पर बमुश्किल 39.40 करोड़ रुपये तक पहुंच पाया। पहले सप्ताह इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 55.05 करोड़ रुपये रहा और अगर फिल्म के लाइफटाइम कलेक्शन की बात करें तो महज 68.05 करोड़ रुपये तक पहुंचते पहुंचते फिल्म सिमट गई।