बॉलीवुड की फिल्में केवल हिंदी में ही नहीं, बल्कि कई भाषाओं में रिलीज की जाती है। ऐसे में कुछ स्टार्स ऐसे होते हैं जो अपनी फिल्मों की डबिंग दूसरों से ना करवा कर खुद करना पसंद करते हैं, लेकिन इस काम के लिए उन्हें कई भाषाओं का ज्ञान होना बेहद जरुरी है। ऐसे में कई सितारे ऐसे भी है जो कई भाषाओं का ज्ञान रखते हैं। बॉलीवुड में ऐसे कई बड़ी कलाकार हैं जो अपनी फिल्म की डबिंग दूसरी भाषाओं में खुद ही करते हैं।वहीं, कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं जो साउथ और तेलगु सिनेमा भी काम कर चुके हैं। इन स्टार्स ने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल भी जीता है। आज हम इस लिस्ट में बताएंगे आपको उन सितारों के बारे में, जो एक या दो नहीं,बल्कि कई भाषाओं में बात कर सकते हैं।
Bollywood: अमिताभ बच्चन से लेकर ऐश्वर्या राय तक, बॉलीवुड के इन स्टार्स को कई भाषाओं का ज्ञान
ऐश्वर्या राय
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की मूल भाषा तुलु है, लेकिन मिस यूनिवर्स रह चुकी ऐश्वर्या नौ अलग-अलग भाषाओं का ज्ञान रखती हैं। एक्ट्रेस हिंदी, बंगाली, अंग्रेजी, तेलुगू, तुलु, मराठी, कन्नड़, उर्दू और स्पेनिश भाषाओं बात कर सकती हैं।
असिन
अभिनेत्री असिन ज्यादातर साउथ की फिल्मों में नजर आती हैं। उन्होंने साउथ की फिल्मों में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की, लेकिन बाद में आसिन बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आईं। असिन हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, अंग्रेजी, इतालवी और फ्रेंच समेत सात भाषाओं में आसानी से बात कर लेती हैं।
तापसी पन्नू
एक्ट्रेस तापसी पन्नू बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ की फिल्मों में भी नजर आती हैं। एक्ट्रेस छह भाषाओं का ज्ञान रखती है। तापसी आसानी से हिंदी, पंजाबी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और अंग्रेजी में बात कर सकती हैं।
विद्या बालन
बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस विद्या बालन छह भाषाएं जानती हैं। तमिल, हिंदी, बंगाली, मराठी, मलयालम और अंग्रेजी में विद्या आसानी से बात करना जानती हैं।