मशहूर अमेरिकी सिंगर और सॉन्गराइटर मैडोना अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहती हैं। वह अपनी गायिकी की वजह से तो लाइमलाइट में रहती ही हैं, साथ ही वह अपने लाइफस्टाइल को लेकर भी खूब चर्चा बटोरती हैं। मैडोना अक्सर अपनी बोल्डनेस की वजह से खबरों में छाई रहती हैं। एक बार फिर वह अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर चर्चा में हैं। यूं तो 64 वर्षीय मैडोना अक्सर अपने बोल्ड लुक्स के साथ प्रयोग करती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने सारी हदें पार कर डाली हैं। मैडोना ने हाल ही में अपनी हद से ज्यादा बोल्ड फोटोज साझा की हैं, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
Madonna: उर्फी जावेद से भी चार कदम आगे निकलीं अमेरिकी सिंगर मैडोना, शेयर कीं हद से ज्यादा बोल्ड तस्वीरें
मैडोना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस के साथ अपनी स्टाइलिश फोटोज और वीडियो साझा करती नजर आती हैं। हाल ही में मैडोना ने इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीरें साझा की हैं। अमेरिका की मशहूर सिंगर ने यह तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लगाई हैं। इन तस्वीरों में मैडोना बिल्कुल टॉपलेस नजर आ रही हैं। सिंगर की इन न्यूड तस्वीरों के चलते खबरों का बाजार गर्म है।
Bigg Boss: सलमान ने खुद बताया डेंगू होने के बाद अब कैसी है उनकी तबीयत, बोले- अभी तक ठीक नहीं हुआ हूं लेकिन...
मैडोना की दोनों ही तस्वीरें 'अभद्र' कही जा रही हैं। पहली तस्वीर में मैडोना ने अपने शरीर को बालों से ढका हुआ है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है, 'कैंडी से पैसों तक।' दूसरी तस्वीर में खुद को इमोजी से ढका हुआ है। एक तरफ कैंडी इमोजी है तो दूसरी तरफ डॉलर की इमोजी है। मैडोना की दोनों ही तस्वीरें इतनी ज्यादा अभद्र हैं कि हम उन्हें प्रकाशित नहीं कर सकते हैं। इन तस्वीरों में मैडोना न्यूड मेकअप में नजर आ रही हैं।
Kamal Kishore Mishra: कमल किशोर मिश्रा की मुश्किलें बढ़ीं, हत्या का प्रयास करने के आरोप में दर्ज हुआ मामला
मैडोना अपने फैशन के अलावा हाल ही में रैपर कार्डी बी के साथ अपने विवाद को लेकर भी चर्चा में रहीं। यहां तक कि कार्डी बी ने मैडोना को 'निराशाजनक' कहा था। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, 'इंडस्ट्री में आकर यह आइकन वास्तव में निराशा बन जाते हैं।' हालांकि, बाद में दोनों के बीच सब सामान्य होने की खबरें आईं। कार्डी बी ने खुद यह दावा किया कि मैडोना और उनके बीच अब सबकुछ ठीक है। कार्डी बी ने कहा था, 'मैंने मैडोना से बातचीत की, यह काफी शानदार रही।'
Swara Bhaskar: राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' के सपोर्ट में उतरीं स्वरा, देश की स्थिति पर कह डाली यह बात