{"_id":"5bfb8080bdec22417810c24c","slug":"amitabh-bachchan-given-25-machines-to-manual-scavengers-association","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"बिग बी ने सफाईकर्मियों को तोहफे में दीं 25 मशीनें, दरियादिली देख यूजर्स बोले- 'ओ गॉड तुसी ग्रेट हो'","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
बिग बी ने सफाईकर्मियों को तोहफे में दीं 25 मशीनें, दरियादिली देख यूजर्स बोले- 'ओ गॉड तुसी ग्रेट हो'
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Updated Mon, 26 Nov 2018 10:52 AM IST
विज्ञापन
1 of 5
Amitabh Bachchan
- फोटो : twitter
Link Copied
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की दरियादिली तो आपने कई बार देखी होगी। वह अक्सर लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाते हुए दिखाई देते हैं। एक बार फिर से बिग बी लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं और इस बार उन्होंने सफाईकर्मियों को 25 मशीनें उपहार में दी है। इस बात की जानकारी खुद बिग बी ने सोशल मीडिया पर दी।
Trending Videos
2 of 5
Amitabh Bachchan
- फोटो : twitter
दरअसल, अमिताभ बच्चन ने सफाई कर्मियों की अमानवीय स्थिति को देखते हुए उन्हें 50 मशीने देने की बात कही थी। अपने इस वादे को पूरा करते हुए बिग बी ने ट्वीट किया - 'बनेगा स्वच्छ भारत। हाथों से सफाई करने वाले कर्मियों की अमानवीय स्थिति को देखते हुए मैंने उनके लिए 50 मशीनें खरीदने का वादा किया था। आज मैंने उस वादे को पूरा कर दिया है। मैंने सफाईकर्मियों को 25 छोटी अलग-अलग मशीनें और बीएमसी को एक बड़ी ट्रक मशीन उपहार में दी है।'
T 3005 - At the NDTV Cleanathon , 'banega swachch india' , seeing the inhuman plight of the manual scavenger, I had committed to buy 50 machines for them .. today I fulfilled that promise ! 25 small individual machines and one large truck machine gifted to BMC ! pic.twitter.com/6Xn8PFmv3i
सोशल मीडिया पर शेयर की हुई तस्वीरों में अमिताभ बच्चन बीएमसी के लोगों के साथ दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ कुछ मशीन पर लिखते हुए भी दिखाई दिए। बिग बी के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा - 'अमित जी जितने भी काम आपने लोगों के लिए किए हैं उसके लिए आप पर गर्व है।'
Very Very Proud of YOU Amitji and Huge Respect for all your awesome work for everyone 🙏🌺🤗❤
Lovee You Dear Sir 💗💗 pic.twitter.com/3uBKtci0Xb
वहीं एक और यूजर ने लिखा - 'ओ गॉड तुसी ग्रेट हो। आपको शत शत नमन।' कई यूजर्स ने अमिताभ बच्चन की तारीफ कुछ लाइनें लिखकर भी की है। एक यूजर ने लिखा - 'सदियां गुजर जाएंगी उस मुकाम को पाने में, अब न पैदा होगा कोई अमिताभ बच्चन जमाने में।' आपको बता दें, इससे पहले भी अमिताभ बच्चन महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के किसानों का कर्जा माफ करवा चुके हैं।
O GOD TUSSI GREAT HO!!🙏😍😍😘✌ आपको शत शत नमन। 🙏❤❤😘 @SrBachchan
"सदियाँ गुज़र जाएगी उस मुकाम को पाने में
अब न पैदा होगा कोई अमिताभ बच्चन ज़माने में"
चरण-स्पर्श!! मेरे प्रिय अमित जी, आपको बहुत सारा प्यार, आदर और स्नेह सदा🌹❤🙏
— Manish Singh Rajpoot #ABEFTeam❤ (@ManishK89979565) November 25, 2018
विज्ञापन
5 of 5
thugs of hindostan
- फोटो : File Photo
फिल्मों की बात करें तो हाल ही में बिग बी की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' रिलीज हुई है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा आमिर खान मुख्य किरदार में हैं। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस नहीं मिल रहा है। अब तक 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' फिल्म भारत में महज 150 करोड़ ही जुटा पाई हैं। इसके बाद अमिताभ बच्चन 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।