जब भी दो सुपरस्टार पर्दे पर साथ काम करने के लिए हाथ मिलाते हैं, तो उनके फैंस खुशी से झूम उठते हैं। दो सुपरस्टार्स को एक साथ पर्दे पर धमाल मचाते देखना अपने आप में एक गजब का एक्सपीरियंस होता है, जो बहुत ही कम देखने को मिलता है। जहां पिछले दिनों दर्शकों को सलमान खान और शाहरुख खान को एक साथ एक फ्रेम में देखने का मौका मिला था, वहीं अब खबर है कि सदी के महानायक और थलाइवा साथ नजर आने वाले हैं। जी हां, मेगास्टार अमिताभ बच्चन और सुपरस्टार रजनीकांत पूरे 32 साल बाद दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए लौट रहे हैं।
Amitabh-Rajinikanth: 'थलाइवर 170' में हुई अमिताभ बच्चन की एंट्री, 32 साल बाद धमाल मचाएंगे बिग बी-रजनीकांत
साउथ के दिग्गज कलाकारों में से एक रजनीकांत दक्षिण भारतीय फिल्मों के साथ ही बॉलीवुड में भी धमाल मचा चुके हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है, जिन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। बढ़ती उम्र को मात देकर अभी भी एक से बढ़कर एक एक्शन फिल्म करने वाले रजनीकांत को हाल ही में 'जेलर' में देखा गया था। 'जेलर' ने देश-विदेश में छप्पर फाड़ कमाई की थी और अब वह अपनी अगली फिल्म के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। 'जेलर' में धमाल मचाने के बाद अब रजनीकांत अपनी आगामी फिल्म 'थलाइवर 170' के लिए कमर कस चुके हैं। इस फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है। दरअसल, फिल्म में रजनीकांत के साथ अमिताभ बच्चन भी काम करते नजर आएंगे।
'हम', 'अंधा कानून' और 'गिरफ्तार' जैसी फिल्मों में धमाल मचा चुकी बिग बी और रजनीकांत की जोड़ी अब तकरीबन तीन दशक बाद फिर से दर्शकों का मनोरंजन करने लौट रही है। कुछ दिनों पहले इसको लेकर खबरें आई थीं, लेकिन आज मेकर्स ने अमिताभ बच्चन के 'थलाइवर 170' में होने का आधिकारिक एलान कर दिया है। रजनीकांत की आगामी फिल्म 'थलाइवर 170' के निर्माताओं ने मेगास्टार अमिताभ बच्चन का क्रू में स्वागत किया। इसकी घोषणा आज यानी 3 अक्तूबर को फिल्म के प्रोडक्शन हाउस के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर की गई।
Anurag Kashyap: अनुराग कश्यप के सिर चढ़ा 'जवान' का खुमार, शाहरुख खान की फिल्म को रिव्यू करने की जताई इच्छा
लाइका प्रोडक्शंस ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर बिग बी की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'थलाइवर 170 के लिए भारतीय सिनेमा के शहंशाह श्री अमिताभ बच्चन का स्वागत करते हैं। टीम अमिताभ बच्चन की विशाल प्रतिभा के साथ नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई है।' इसके साथ ही रजनीकांत और अमिताभ बच्चन 32 साल के बाद फिर से स्क्रीन पर नजर आएंगे। उन्हें आखिरी बार 1991 की फिल्म 'हम' में एक साथ देखा गया था।
Welcoming the Shahenshah of Indian cinema ✨ Mr. Amitabh Bachchan on board for #Thalaivar170🕴🏼#Thalaivar170Team reaches new heights with the towering talent of the one & only 🔥 @SrBachchan 🎬🌟😍@rajinikanth @tjgnan @anirudhofficial #FahadhFaasil @RanaDaggubati… pic.twitter.com/BZczZgqJpm
'थलाइवर 170' का निर्देशन ज्ञानवेल द्वारा किया जाएगा। यह रजनीकांत की 170वीं फिल्म है। फिलहाल इसे 'थलाइवर 170' कहा जा रहा है। फिल्म में रजनीकांत और अमिताभ बच्चन के अलावा फहद फासिल और राणा दग्गुबाती भी हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू की जाएगी। बताया जा रहा है कि यह एक सामाजिक संदेश देने वाली मनोरंजक फिल्म होगी। हाल ही में रजनीकांत को चेन्नई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। दावा किया जा रहा है कि अभिनेता 'थलाइवर 170' की शूटिंग के लिए तिरुवनंतपुरम गए हैं।
Nawazuddin Siddiqui: हड्डी में अनुराग संग स्क्रीन साझा करते वक्त असहज हो गए थे नवाज, अभिनेता ने किया खुलासा