अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक की फिल्म दसवीं का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं और इसी वजह से सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की थी लेकिन बिग बी ने इन ट्रोल्स को ऐसा जवाब दिया है कि सुनकर आपको भी हंसी आ जाएगी। अभिषेक बच्चन की फिल्म दसवीं 7 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है।
Dasvi: अभिषेक की फिल्म प्रमोट करने पर यूजर्स ने किया था अमिताभ बच्चन को ट्रोल, बिग बी बोले- क्या कर लोगे ?
अमिताभ बच्चन ने बिना किसी का नाम लिए ट्वीट किया, 'जी हां हुजूर, मैं करता हूं : बधाई, प्रचार, मंगलाचार !!! क्या कर लोगे ~ ??' सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। एक यूजर ने अमिताभ बच्चन से सवाल करते हुए लिखा- आपको कोई कर भी क्या सकता है।
T 4243 - जी हाँ हुज़ूर, मैं करता हूँ : बधाई, प्रचार, मंगलाचार !!!
क्या कर लोगे ~ ??
पिछले दिनों अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे की फिल्म की तारीफ करते हुए कहा था- 'बड़ा बड़ा शहर में, अपुन का बड़ा बड़ा फोटो लगता है - गंगाराम चौधरी !!! इसके आगे उन्होंने लिखा था, मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे ; जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे, वो मेरे बेटे होंगे " ~ हरिवंश राय बच्चन'।
बता दें, फिल्म में अभिषेक बच्चन जाट नेता गंगा राम चौधरी का किरदार कर रहे हैं, जो ज्यादा पढ़ा-लिखा नहीं है और भ्रष्टाचार के आरोप में जेल पहुंच जाता है। फिल्म दसवीं का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है।