{"_id":"67dfd0bf87c59629720b3fa9","slug":"ananya-panday-can-not-stop-gushing-over-kho-gaye-hum-kahan-co-star-adarsh-gourav-superboys-of-malegaon-note-2025-03-23","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Ananya Panday: अनन्या पांडे ने अपने को-स्टार आदर्श गौरव की तारीफों के बांधे पुल, लिखा- आप सब कुछ कर सकते हैं","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Ananya Panday: अनन्या पांडे ने अपने को-स्टार आदर्श गौरव की तारीफों के बांधे पुल, लिखा- आप सब कुछ कर सकते हैं
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Sun, 23 Mar 2025 02:44 PM IST
सार
Ananya Panday: अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया पर फिल्म 'खो गए हम कहां' के को स्टार आदर्श गौरव की फिल्म 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया और उनके अभिनय की जमकर तारीफ की।
विज्ञापन
अनन्या पांडे ने अपने को-स्टार आदर्श गौरव की तारीफों के बांधे पुल
- फोटो : इंस्टाग्राम@ananyapanday
अनन्या पांडे ने अपनी सोशल मीडिया पर अपनी स्टोरीज पर 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' की एक खास तस्वीर शेयर की। साथ ही उन्होंने एक लंबा नोट लिखकर फिल्म के कलाकार आदर्श गौरव और मुस्कान जाफरी की प्रशंसा की।
Trending Videos
अनन्या पांडे ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया खास पोस्ट
- फोटो : इंस्टाग्राम@ananyapanday
अनन्या ने फिल्म 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' की एक तस्वीर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया, जिसमें आदर्श गौरव और विनीत कुमार नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, फिल्म देखना जादू जैसा है। दर्शक ताली बजाते हैं, सीटी मारते हैं, हंसते हैं और फिल्म के हर पल को महसूस करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
'खो गए हम कहां' में साथ काम कर चुके हैं अनन्या और गौरव
- फोटो : इंस्टाग्राम@ananyapanday
अनन्या ने अपने फैंस से भी 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' को थिएटर में जाकर फिल्म देखने की गुजारिश की। साथ ही अनन्या ने उन्होंने अपने दोस्त आदर्श गौरव की तारीफ की और लिखा, 'मेरे दोस्त - आप वाकई कुछ भी और सब कुछ कर सकते हैं गौरव आर्दश'। साथ ही, अपनी को-स्टार मुस्कान जाफरी के लिखा, ''बहुत ज्यादा प्यार।''
यह भी पढ़ें:
Allu Arjun: अल्लू अर्जुन ने किए अबू धाबी में भगवान राम के दर्शन, एटली के साथ कर सकते हैं फिल्म का एलान
यह भी पढ़ें:
Allu Arjun: अल्लू अर्जुन ने किए अबू धाबी में भगवान राम के दर्शन, एटली के साथ कर सकते हैं फिल्म का एलान
अनन्या ने मुस्कान जाफरी की भी करी तारीफ
- फोटो : इंस्टाग्राम@ananyapanday
अनन्या ने फिल्म के सभी कलाकारों और टीम को बधाई दी। इस फिल्म को रीमा कागती ने डायरेक्ट किया है और वरुण ग्रोवर ने लिखा है। इसमें आदर्श गौरव, शशांक अरोड़ा, विनीत कुमार सिंह जैसे कई कलाकार हैं। फिल्म को एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी ने बनाया है। यह अभी सिनेमाघरों में चल रही है।
यह भी पढ़ें:
Nawazuddin Siddiqui: 'भारत में करोड़ों लोग मेरे जैसे दिखते हैं'- नवाजुद्दीन सिद्दीकी, बोले- ऋतिक रोशन हैं...
यह भी पढ़ें:
Nawazuddin Siddiqui: 'भारत में करोड़ों लोग मेरे जैसे दिखते हैं'- नवाजुद्दीन सिद्दीकी, बोले- ऋतिक रोशन हैं...
विज्ञापन
'केसरी चैप्टर 2' में नजर आएंगी अनन्या पांडे
- फोटो : इंस्टाग्राम@ananyapanday
वहीं, काम की बात करें तो अनन्या पांडे ने हाल ही में अपनी नई फिल्म "केसरी 2" का पहला लुक भी शेयर किया है। इस फिल्म में अनन्या के अलावा अक्षय कुमार और आर माधवन भी नजर आएंगे। यह फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें:
Justin Bieber: जस्टिन बीबर की बात सुनकर चौंक जाएंगे आप, बोले- 'मैं दूसरों को खुश करने के खुद से नफरत...
यह भी पढ़ें:
Justin Bieber: जस्टिन बीबर की बात सुनकर चौंक जाएंगे आप, बोले- 'मैं दूसरों को खुश करने के खुद से नफरत...