{"_id":"67defe30af43613a850a2ccc","slug":"bollywood-and-south-stars-with-most-100-crore-movies-salman-khan-akshay-kumar-ajay-devgn-vijay-shahrukh-khan-2025-03-22","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Superstars: सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फिल्में देने वाले भारतीय सितारे, चौंका देगा लिस्ट का पहला और आखिरी नाम","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Superstars: सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फिल्में देने वाले भारतीय सितारे, चौंका देगा लिस्ट का पहला और आखिरी नाम
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Sun, 23 Mar 2025 01:34 PM IST
सार
100 Crore Movies: आज हम आपको सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फिल्में देने वाले सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं। इस लिस्ट में साउथ सिनेमा के साथ हिंदी फिल्मों के सितारों के भी नाम हैं।
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में कुछ ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचाया है। ये सितारे न सिर्फ अपनी एक्टिंग और स्टारडम के लिए जाने जाते हैं, बल्कि इनकी कई फिल्मों ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर एक खास मुकाम हासिल किया है। आज हम उन सितारों के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फिल्में दी हैं।
अक्षय कुमार उन सितारों में से हैं जो मेहनत और लगन से बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं। वह 18 100 करोड़ी फिल्में दे चुके हैं। इस मामले में वह पहले पायदान पर हैं। अक्षय की खासियत है कि वह साल में कई फिल्में करते हैं, जिनमें एक्शन, कॉमेडी और सामाजिक मुद्दों पर आधारित कहानियां शामिल होती हैं। उनकी 100 करोड़ी फिल्मों की लिस्ट में हाउसफुल 2, राउडी राठौर, टॉयलेट: एक प्रेम कथा, सूर्यवंशी और हालिया रिलीज स्काई फोर्स जैसी फिल्में हैं।
Sushant Singh Rajput Case: ‘रिया चक्रवर्ती से माफी मांगनी चाहिए’, जानिए सुशांत केस में ऐसा क्यों कह रहे यूजर्स
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
सलमान खान
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
सलमान खान
सलमान खान को बॉलीवुड का 'दबंग' कहा जाता है। यह खिताब उन्हें यूं ही नहीं मिला। बॉक्स ऑफिस पर भी उनकी दबंगई नजर आती है। वह सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फिल्में देने वाले अभिनेताओं की लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। उन्होंने अब तक 17 करोड़ी फिल्में दी हैं। उनकी 100 करोड़ी क्लब वाली फिल्मों में टाइगर जिंदा है, बजरंगी भाईजान, सुल्तान, प्रेम रतन धन पायो और भारत जैसी ब्लॉकबस्टर शामिल हैं।
4 of 6
अजय देवगन
- फोटो : इंस्टाग्राम@ajaydevgn
अजय देवगन
अजय देवगन बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से हैं जो अपनी शानदार अदाकारी से लोगों के दिलों पर राज करते हैं। उन्होंने 16 ऐसी फिल्मों में काम किया है जो 100 करोड़ क्लब में शामिल हैं। अजय एक्शन, ड्रामा के साथ कॉमेडी फिल्मों में भी नजर आते हैं। उनकी 100 करोड़ी फिल्मों में सिंघम, गोलमाल 3, तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर और हाल ही में रिलीज हुई सिंघम अगेन शामिल हैं।
विज्ञापन
5 of 6
दलपति विजय
- फोटो : इंस्टाग्राम@actorvijay
दलपति विजय
तमिल सिनेमा के 'दलपति' विजय साउथ इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं। उनकी फिल्मों ने न सिर्फ तमिलनाडु में, बल्कि पूरे भारत और विदेशों में भी धूम मचाई है। विजय की 11 फिल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी हैं, जिनमें बिगिल, मास्टर, सरकार, बीस्ट और लियो जैसी फिल्में प्रमुख हैं। उनकी फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (गोट) ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।