{"_id":"657eeb0898bfb51331069678","slug":"animal-star-suresh-oberoi-defends-pm-narendra-modi-biopic-says-son-vivek-oberoi-worked-hard-for-this-film-2023-12-17","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Suresh Oberoi: सुरेश ओबेरॉय ने फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' को लेकर की बात, विवेक के करियर को बताया सफल","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Suresh Oberoi: सुरेश ओबेरॉय ने फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' को लेकर की बात, विवेक के करियर को बताया सफल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: आकांक्षा गुप्ता
Updated Sun, 17 Dec 2023 06:05 PM IST
सार
ओमंग कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' को अनिरुद्ध चावला ने लिखा था। विवेक ओबेरॉय ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी। यह बायोपिक फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी।
मशहूर अभिनेता सुरेश ओबेरॉय ने हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि फिल्म में वह अपने बेटे और अभिनेता विवेक ओबेरॉय के काम से प्रभावित थे। मगर कई हस्तक्षेप के कारण फिल्म प्रभावित हुई। उन्होंने एक बातचीत के दौरान खुलासा किया कि विवेक के करियर की शुरुआत में उन्होंने उनकी फिल्म के चयन में हस्तक्षेप किया था।
Trending Videos
2 of 5
सुरेश ओबेरॉय
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
ओमंग कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' को अनिरुद्ध चावला ने लिखा था। विवेक ओबेरॉय ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी। यह बायोपिक फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म असफल साबित हुई थी। इस फिल्म में सुरेश ओबेरॉय भी नजर आए थे। सुरेश ओबेरॉय ने एक बातचीत में कहा, कई लोगों ने फिल्म के कई सीन को अस्वीकृत कर दिया। इस वजह से फिल्म की कहानी प्रभावित हुई।
सुरेश ओबेरॉय ने कहा, 'विवेक ने बहुत अच्छा अभिनय किया, मुझे वह फिल्म में बहुत पसंद आए। फिल्म में कई जगह मुझे लगा कि वह खुद पीएम मोदी हैं। फिल्म के लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी।' उन्होंने कहा कि पर्याप्त रूप से फिल्म मनोरंजक नहीं थी। उन्होंने फिल्म की खराब एडिटिंग की तरफ इशारा किया। अभिनेता ने कहा, 'निर्माताओं के पास फिल्म से टुकड़े हटाने और जोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। इसे बुरी तरह से एडिट किया गया था।'
4 of 5
‘पीएम नरेंद्र मोदी’
- फोटो : सोशल मीडिया
उन्होंने बताया, काफी सारे लोग थे, 'जिन्होंने कई सीन्स को अस्वीकार कर दिया था। शायद अगर उन्होंने इसे बायोपिक कहा होता और टाइटल बदल दिया होता तो काम चल जाता। हमें हर बार कुछ खास लोगों के पास जाकर दिखाना पड़ता था। इस टुकड़े को हटाओ, उस टुकड़े को जोड़ो, इसे हटाओ, उसे जोड़ो।' उन्होंने कहा कि उनके बेटे विवेक का करियर अच्छा रहा है।
विज्ञापन
5 of 5
सुरेश ओबेरॉय, विवेक ओबेरॉय
- फोटो : सोशल मीडिया
सुरेश ओबेरॉय ने कहा, 'विवेक का करियर अच्छा था। यह ऊपर गया, फिर नीचे। अब वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वापस आ गए हैं और बहुत अच्छा कर रहे हैं। वह हमेशा से बिजनेस और एक्टिंग करना चाहते थे। वह बहुत सारे व्यवसाय चलाते हैं, उन्हें इसका शौक है।'
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।