{"_id":"5b3f10bd4f1c1b54238b4c5e","slug":"anushka-sharma-roaming-cardiff-alone-while-virat-kohli-is-busy-practising-for-the-match","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"विराट कोहली मैच प्रैक्टिस में व्यस्त,विदेश में अकेले ऐसे कट रहा अनुष्का का वक्त","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
विराट कोहली मैच प्रैक्टिस में व्यस्त,विदेश में अकेले ऐसे कट रहा अनुष्का का वक्त
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Updated Fri, 06 Jul 2018 12:18 PM IST
विज्ञापन
Virat Kohli
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इन दिनों ब्रिटेन के कार्डिफ शहर में हैं। यहं शुक्रवार को भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीम के बीच टी20 मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली जहां मैच की प्रैक्टिस में व्यस्त हैं, वहीं, अनुष्का शर्मा अकेले ही शहर भ्रमण पर निकल गईं। 'विरुष्का' की इस ट्रिप की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं।
Trending Videos
Anushka Sharma
अनुष्का शर्मा ने जब से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है, उनकी फैन फॉलोविंग बढ़ती गई है। विराट कोहली से शादी के बाद इसमें जबरदस्त इजाफा हुआ है। यही वजह है कि भारत से मीलों दूर भी एक्ट्रेस का कोई फैन उनसे टकरा ही जाता है। इंस्टाग्राम पर एक फैन ने उनके साथ यह फोटो शेयर की है जिसे कार्डिफ में क्लिक किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
virat anushka
हालांकि, कोहली भी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि वह पत्नी अनुष्का के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिता सकें। मैच सुबह प्रैक्टिस पर जाने से पहले वह अनुष्का के साथ सैर-सपाटा करते नजर आए।
A post shared by Sara (@virushka_folyf) on
Virat Anushka
- फोटो : Instagram
इससे पहले विरुष्का का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दोनों भारतीय क्रिकेट टीम की बस में साथ बैठे नजर आए। यानि अनुष्का शर्मा टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ ही कार्डिफ पहुंची थीं।
@virat.kohli & @anushkasharma reached Cardiff ❤️❤️ #viratkohli #anushkasharma #virushka
A post shared by Sara (@virushka_folyf) on
विज्ञापन
anushka sharma
अनुष्का शर्मा ने हाल ही में अपनी दो-दो फिल्मों 'सुई धागा' और 'जीरो' की शूटिंग पूरी की है। वरुण धवन के साथ उनकी फिल्म 'सुई धागा' 28 सितंबर को रिलीज होगी। वहीं, शाहरुख खान संग उनकी फिल्म 'जीरो' भी इसी साल 21 दिसंबर को आएगी। इंग्लैंड ट्रिप से लौटकर अनुष्का शर्मा अपनी प्रोडक्शन हाउस की फिल्म 'कनेडा' की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगी।