सब्सक्राइब करें

Aryan Khan Drug Case: 'कैदी नंबर 956' आर्यन खान को किया गया स्पेशल बैरक में शिफ्ट, इसलिए बढ़ाई गई सुरक्षा

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अपूर्वा राय Updated Mon, 18 Oct 2021 01:11 PM IST
विज्ञापन
Aryan Khan securityincreased as he is moved to a special barrack in jail
आर्यन खान ड्रग मामला - फोटो : अमर उजाला
loader
ड्रग्स केस में शाहरुख खान का लाडला बेटा आर्यन खान ऑर्थर रोड जेल में है। आर्यन को जेल में आम कैदियों की तरह ही रहना पड़ रहा है। आर्यन का अंडर ट्रायल नंबर N956 है। जेल में किसी अंडर ट्रायल कैदी को उसके नाम से नहीं बल्कि उसके नम्बर से बुलाया जाता है। अब खबर है कि जेल में आर्यन खान को आम कैदियों से ज्यादा सुविधाएं मिल रही हैं। आर्थर रोड जेल में बंद आर्यन की सुरक्षा बढ़ाई गई है। आर्यन को दूसरे कैदियों से अलग एक खास बैरक में रखा गया है। उसे क्रूज ड्रग्स के बाकी आरोपियों से मिलने की इजाजत नहीं दी गई है। आर्यन पर जेल के अधिकारी नजर रख रहे हैं।

उधर
आर्यन खान के मौलिक अधिकारों की रक्षा की मांग को लेकर शिवसेना नेता किशोर तिवारी ने कोर्ट में याचिका दायर की है। इतना ही नहीं उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के जज से एनसीबी की भूमिका की जांच कराने की मांग की है।
Trending Videos
Aryan Khan securityincreased as he is moved to a special barrack in jail
आर्यन खान - फोटो : सोशल मीडिया
दरअसल स्टारकिड को जेल की सामान्य परिस्थितियों और भोजन को अपनाने में कठिनाई हो रही है, आर्यन लगातार तनाव में है, कैंटीन से वह बेहद कम खाना खा रहा है। खाने में वह ज्यादातर बिस्कुट ही खा रहा है ऐसे में जेल के अधिकारियों को उसके स्वास्थ्य की काफी चिंता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Aryan Khan securityincreased as he is moved to a special barrack in jail
आर्यन खान - फोटो : सोशल मीडिया
जेल का खाना नहीं खा रहा आर्यन
इससे पहले खबर थी कि जेल में आर्यन खान को उसके घर से 4500 रुपये मनी आर्डर आए हैं, जिससे वो कैंटीन से अपनी पसंद की वस्तु और खाद्य पदार्थ मंगा सकता है। दरअसल जेल प्रशासन घर या बाहर का खाना अदालत के आदेश के बाद ही दे सकती है। आर्यन को जेल का खाना ही दिया जा रहा है, लेकिन वह ज्यादातर खाना नहीं खाता। क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन समेत सभी 6 गिरफ्तार आरोपी अलग-अलग बैरेक में रखे गए हैं। आर्यन फिलहाल घर से लाया हुआ कपड़ा ही पहन रहा है।
Aryan Khan securityincreased as he is moved to a special barrack in jail
आर्यन खान - फोटो : सोशल मीडिया
आर्यन खान ने एनसीबी से किया बड़ा वादा
जेल में बंद आर्यन खान की लगातर काउंसलिंग की जा रही है। अपनी इस काउंसलिंग के दौरान आर्यन खान ने एनसीबी से कहा कि वो जब जेल से बाहर निकेलेंगे तो वो कमजोर लोगों और गरीबों की मदद करेंगे। आर्यन ने इस दौरान एनसीबी से ये वादा भी किया कि वो ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे वो गलत वजह से चर्चा में आएं। NCB सूत्र ने बताया,  आर्यन ने कहा कि मैं कुछ ऐसा करूंगा जिससे आपको मुझ पर गर्व होगा।
विज्ञापन
Aryan Khan securityincreased as he is moved to a special barrack in jail
शाहरुख खान, गौरी, आर्यन, सुहाना और अबराम - फोटो : Instagram
गौरी और शाहरुख ने की वीडियो कॉल के जरिए बात
जेल प्रशासन से जुड़े सूत्रों के मुताबिक कोरोना काल में किसी भी कैदी को अपने परिवार से मुलाकात करने की इजाजत नहीं है। इसी के तहत आर्यन खान की वीडियो कॉल के जरिए गौरी और शाहरुख खान से बात कराई गई। आर्यन ने जेल के अधिकारियों को अपनी मां गौरी खान का नंबर दिया था।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed