{"_id":"616d1e680c794e1d2763db65","slug":"aryan-khan-securityincreased-as-he-is-moved-to-a-special-barrack-in-jail","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Aryan Khan Drug Case: 'कैदी नंबर 956' आर्यन खान को किया गया स्पेशल बैरक में शिफ्ट, इसलिए बढ़ाई गई सुरक्षा","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Aryan Khan Drug Case: 'कैदी नंबर 956' आर्यन खान को किया गया स्पेशल बैरक में शिफ्ट, इसलिए बढ़ाई गई सुरक्षा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अपूर्वा राय
Updated Mon, 18 Oct 2021 01:11 PM IST
विज्ञापन
1 of 5
आर्यन खान ड्रग मामला
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
ड्रग्स केस में शाहरुख खान का लाडला बेटा आर्यन खान ऑर्थर रोड जेल में है। आर्यन को जेल में आम कैदियों की तरह ही रहना पड़ रहा है। आर्यन का अंडर ट्रायल नंबर N956 है। जेल में किसी अंडर ट्रायल कैदी को उसके नाम से नहीं बल्कि उसके नम्बर से बुलाया जाता है। अब खबर है कि जेल में आर्यन खान को आम कैदियों से ज्यादा सुविधाएं मिल रही हैं। आर्थर रोड जेल में बंद आर्यन की सुरक्षा बढ़ाई गई है। आर्यन को दूसरे कैदियों से अलग एक खास बैरक में रखा गया है। उसे क्रूज ड्रग्स के बाकी आरोपियों से मिलने की इजाजत नहीं दी गई है। आर्यन पर जेल के अधिकारी नजर रख रहे हैं।
उधर आर्यन खान के मौलिक अधिकारों की रक्षा की मांग को लेकर शिवसेना नेता किशोर तिवारी ने कोर्ट में याचिका दायर की है। इतना ही नहीं उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के जज से एनसीबी की भूमिका की जांच कराने की मांग की है।
Trending Videos
2 of 5
आर्यन खान
- फोटो : सोशल मीडिया
दरअसल स्टारकिड को जेल की सामान्य परिस्थितियों और भोजन को अपनाने में कठिनाई हो रही है, आर्यन लगातार तनाव में है, कैंटीन से वह बेहद कम खाना खा रहा है। खाने में वह ज्यादातर बिस्कुट ही खा रहा है ऐसे में जेल के अधिकारियों को उसके स्वास्थ्य की काफी चिंता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
आर्यन खान
- फोटो : सोशल मीडिया
जेल का खाना नहीं खा रहा आर्यन
इससे पहले खबर थी कि जेल में आर्यन खान को उसके घर से 4500 रुपये मनी आर्डर आए हैं, जिससे वो कैंटीन से अपनी पसंद की वस्तु और खाद्य पदार्थ मंगा सकता है। दरअसल जेल प्रशासन घर या बाहर का खाना अदालत के आदेश के बाद ही दे सकती है। आर्यन को जेल का खाना ही दिया जा रहा है, लेकिन वह ज्यादातर खाना नहीं खाता। क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन समेत सभी 6 गिरफ्तार आरोपी अलग-अलग बैरेक में रखे गए हैं। आर्यन फिलहाल घर से लाया हुआ कपड़ा ही पहन रहा है।
4 of 5
आर्यन खान
- फोटो : सोशल मीडिया
आर्यन खान ने एनसीबी से किया बड़ा वादा
जेल में बंद आर्यन खान की लगातर काउंसलिंग की जा रही है। अपनी इस काउंसलिंग के दौरान आर्यन खान ने एनसीबी से कहा कि वो जब जेल से बाहर निकेलेंगे तो वो कमजोर लोगों और गरीबों की मदद करेंगे। आर्यन ने इस दौरान एनसीबी से ये वादा भी किया कि वो ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे वो गलत वजह से चर्चा में आएं। NCB सूत्र ने बताया, आर्यन ने कहा कि मैं कुछ ऐसा करूंगा जिससे आपको मुझ पर गर्व होगा।
गौरी और शाहरुख ने की वीडियो कॉल के जरिए बात
जेल प्रशासन से जुड़े सूत्रों के मुताबिक कोरोना काल में किसी भी कैदी को अपने परिवार से मुलाकात करने की इजाजत नहीं है। इसी के तहत आर्यन खान की वीडियो कॉल के जरिए गौरी और शाहरुख खान से बात कराई गई। आर्यन ने जेल के अधिकारियों को अपनी मां गौरी खान का नंबर दिया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।