{"_id":"6970be66bccd77355f0bd0ae","slug":"triptii-dimri-rumored-boyfriend-sam-merchant-react-to-trailer-of-actress-movie-o-romeo-2026-01-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"तृप्ति डिमरी के रूमर्ड बाॅयफ्रेंड ने ‘ओ रोमियो’ के ट्रेलर पर दिया ऐसा रिएक्शन, जानिए कौन हैं सैम मर्चेंट?","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
तृप्ति डिमरी के रूमर्ड बाॅयफ्रेंड ने ‘ओ रोमियो’ के ट्रेलर पर दिया ऐसा रिएक्शन, जानिए कौन हैं सैम मर्चेंट?
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Wed, 21 Jan 2026 05:24 PM IST
विज्ञापन
सार
Who Is Sam Merchant: तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘ओ रोमियो’ का ट्रेलर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। यह एक लव स्टोरी वाली फिल्म है। इस फिल्म के ट्रेलर पर तृप्ति डिमरी के रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट ने भी अपना रिएक्शन दिया है। एक पोस्ट सोशल मीडिया साझा की है।
तृप्ति डिमरी, सैम मर्चेंट
- फोटो : इंस्टाग्राम@sam__merchant, @tripti_dimri
विज्ञापन
विस्तार
बुधवार को शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की अपकमिंग फिल्म ‘ओ रोमियो’ का ट्रेलर रिलीज हुआ। इस विशाल भारद्वाज ने निर्देशित किया है। फैंस इस ट्रेलर पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। इसी बीच तृप्ति डिमरी के रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट ने भी इस फिल्म के ट्रेलर पर रिएक्शन दिया है। क्या सैम का भी तृप्ति की तरह बॉलीवुड से कोई नाता है? जानिए, सैम मर्चेंट कौन हैं? वह क्या करते हैं?
Trending Videos
‘ओ रोमियो’ के ट्रेलर पर सैम मर्चेंट का कैसा रहा रिएक्शन?
तृप्ति डिमरी अपनी फिल्मों के अलावा डेटिंग लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस का नाम सैम मर्चेंट नाम के शख्स के साथ जोड़ा जाता है। सैम मर्चेंट ने तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘ओ रोमियो’ के ट्रेलर को लेकर सोशल मीडिया पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर इस फिल्म के ट्रेलर को शेयर किया। साथ ही तृप्ति के अलावा फिल्म की बाकी कास्ट को यह पोस्ट टैग की है। इससे पता चलता है कि सैम मर्चेंट को भी तृप्ति की फिल्म ‘ओ रोमियो’ का ट्रेलर पसंद आया है। यह फिल्म 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्या बॉलीवुड से कनेक्टेड हैं सैम मर्चेंट?
तृप्ति डिमरी के रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट की बात करें तो वह भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े हैं। कुछ वक्त तक मॉडलिंग भी कर चुके हैं। साल 2002 में ग्लैडरैग्स मैनहंट कॉम्पिटिशन भी सैम मर्चेंट ने जीता है। वह मॉडलिंग करने के अलावा बिजनेस भी करते हैं। गोवा में उनके पास कुछ महंगी प्रॉपर्टीज हैं। इन जगहों पर तृप्ति और सैम मर्चेंट को वेकेशन मनाते हुए भी देखा गया है।
अब तक रिश्ता नहीं किया है पब्लिक?
सैम मर्चेंट और तृप्ति डिमरी अक्सर ही वेकेशन पर साथ जाते हैं। पार्टी, बॉलीवुड फंक्शन, एयरपोर्ट पर साथ में स्पॉट होते हैं। लेकिन अब तक दोनों ने अपना रिश्ता पब्लिकली एक्सेप्ट नहीं किया है। लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करते हुए ये एक-दूसरे को टैग जरूरत करते हैं।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन