सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Nana Patekar Walks Off O Romeo Trailer Launch Event After Waiting One Hours For Shahid Kapoor And Tripti Dimri

‘ओ रोमियो’ के ट्रेलर लॉन्च से पहले ही इवेंट छोड़कर चले गए नाना पाटेकर, निर्देशक विशाल भारद्वाज ने बताई वजह

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Wed, 21 Jan 2026 04:54 PM IST
विज्ञापन
सार

Nana Patekar On O Romeo Trailer Launch Event: आज ‘ओ रोमियो’ का ट्रेलर रिलीज किया गया। लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि नाना पाटेकर ट्रेलर लॉन्च इवेंट बीच में ही छोड़कर चले गए। जानिए क्या थी वजह…

Nana Patekar Walks Off O Romeo Trailer Launch Event After Waiting One Hours For Shahid Kapoor And Tripti Dimri
ओ रोमियो ट्रेलर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज की मच अवेटेड फिल्म ‘ओ रोमियो’ का ट्रेलर आज रिलीज किया गया। ट्रेलर लॉन्च इवेंट मुंबई में आयोजित किया गया, जिसमें निर्माता-निर्देशक समेत फिल्म की मुख्य कास्ट भी नजर आई। इसमें शाहिद कपूर, तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी इस इवेंट में पहुंचें। फिल्म के प्रमुख अभिनेता नाना पाटेकर भी इस इवेंट में पहुंचे। लेकिन नाना पाटेकर ट्रेलर लॉन्च इवेंट से बीच में ही चले गए। नाना ट्रेलर लॉन्च होने से पहले ही इवेंट से वापस भी लौट गए। आखिर क्यों इवेंट में बीच से ही चले गए नाना पाटेकर? अब निर्देशक विशाल भारद्वाज ने बताई इसके पीछे की असली वजह।

Trending Videos

शाहिद-तृप्ति का डेढ़ घंटे इंतजार करने के बाद वापस लौटे नाना
सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है कि नाना पाटेकर मुंबई में हुए फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे। लेकिन नाना ट्रेलर लॉन्च होने से पहले ही इवेंट से वापस भी चले गए। सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया गया कि नाना इवेंट में समय से पहुंच गए थे। लेकिन शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी इवेंट में काफी लेट पहुंचे। इसलिए नाना पाटेकर तकरीबन एक से डेढ़ घंटे तक इंतजार करने के बाद, इवेंट से बीच से ही लौट गए। यानी शाहिद और तृप्ति का डेढ़ घंटे इंतजार करने के बाद अंतत: नाना पाटेकर कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर चले गए। यही नहीं जब स्टेज पर कास्ट का नाम बुलाया गया तो शाहिद, तृप्ति और अविनाश तिवारी के बाद इवेंट के होस्ट ने नाना पाटेकर का भी नाम बुलाया। लेकिन बाद में बताया गया कि नाना पाटेकर वहां हैं ही नहीं। इसीलिए जब ‘ओ रोमियो’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया, उस वक्त नाना पाटेकर स्टेज पर मौजूद नहीं थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

 


 


विशाल भारद्वाज ने बताया क्यों गए नाना
हालांकि, ट्रेलर लॉन्च इवेंट के समय मीडिया से बातचीत के दौरान निर्देशक विशाल भारद्वाज ने खुद बताया कि नाना पाटेकर कार्यक्रम में बीच से ही चले गए हैं। उन्होंने कहा कि नाना वो बच्चा हैं जो शैतानी करता रहता है। नाना ने कहा कि तुम लोगों ने हमें एक घंटे इंतजार करवाया, इसलिए मैं जा रहा हूं। हालांकि, हमें कुछ भी बुरा नहीं लगा। हमारी 27 साल की दोस्ती है और नाना की ये ही आदतें उन्हें नाना पाटेकर बनाती हैं और बाकियों से अलग करती हैं।
 

 

विशाल भारद्वाज के साथ नाना ने दिए पोज
इस बीच सोशल मीडिया पर कई वीडियो हैं, जिनमें नाना पाटेकर ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंचते नजर आए हैं। ट्रेलर लॉन्च इवेंट के वीडियो और तस्वीरों में नाना पाटेकर फोटोग्राफरों के सामने पोज भी देते हैं। इस दौरान नाना फिल्म के निर्देशक विशाल भारद्वाज के साथ भी पोज देते हैं। दिग्गज अभिनेता इस इवेंट में अपने सिग्नेचर कुर्ता-पायजामा सेट में थे। हालांकि, उन्हें शाहिद कपूर या तृप्ति डिमरी के साथ किसी भी फोटो या वीडियो में नहीं देखा गया है। वहीं ट्रेलर लॉन्च के वक्त भी नाना पाटेकर स्टेज पर फिल्म की कास्ट और निर्माता-निर्देशक के साथ मौजूद नहीं थे। हालांकि, नाना पाटेकर ने ट्रेलर रिलीज होते ही उसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर दिया। उन्होंने इसे अपने सोशल मीडिया फीड पर भी पोस्ट किया है।

यह खबर भी पढ़ेंः O Romeo Trailer Reaction: ‘ओ रोमियो’ का ट्रेलर देख यूजर्स ने दिए ऐसे रिक्शन, शाहिद कपूर को लेकर कही ये बात
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Buzzzooka Scrolls (@buzzzookascrolls)



 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Lehren (@lehrentv)


 

13 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म
‘ओ रोमियो’ का निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया है। फिल्म में शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी के अलावा नाना पाटेकर, विक्रांत मैसी, तमन्ना भाटिया, दिशा पाटनी, अविनाश तिवारी और फरीदा जलाल प्रमुख भूमिकाओं में नजर आई हैं। फिल्म 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed