‘ओ रोमियो’ के ट्रेलर लॉन्च से पहले ही इवेंट छोड़कर चले गए नाना पाटेकर, निर्देशक विशाल भारद्वाज ने बताई वजह
Nana Patekar On O Romeo Trailer Launch Event: आज ‘ओ रोमियो’ का ट्रेलर रिलीज किया गया। लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि नाना पाटेकर ट्रेलर लॉन्च इवेंट बीच में ही छोड़कर चले गए। जानिए क्या थी वजह…
विस्तार
शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज की मच अवेटेड फिल्म ‘ओ रोमियो’ का ट्रेलर आज रिलीज किया गया। ट्रेलर लॉन्च इवेंट मुंबई में आयोजित किया गया, जिसमें निर्माता-निर्देशक समेत फिल्म की मुख्य कास्ट भी नजर आई। इसमें शाहिद कपूर, तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी इस इवेंट में पहुंचें। फिल्म के प्रमुख अभिनेता नाना पाटेकर भी इस इवेंट में पहुंचे। लेकिन नाना पाटेकर ट्रेलर लॉन्च इवेंट से बीच में ही चले गए। नाना ट्रेलर लॉन्च होने से पहले ही इवेंट से वापस भी लौट गए। आखिर क्यों इवेंट में बीच से ही चले गए नाना पाटेकर? अब निर्देशक विशाल भारद्वाज ने बताई इसके पीछे की असली वजह।
शाहिद-तृप्ति का डेढ़ घंटे इंतजार करने के बाद वापस लौटे नाना
सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है कि नाना पाटेकर मुंबई में हुए फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे। लेकिन नाना ट्रेलर लॉन्च होने से पहले ही इवेंट से वापस भी चले गए। सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया गया कि नाना इवेंट में समय से पहुंच गए थे। लेकिन शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी इवेंट में काफी लेट पहुंचे। इसलिए नाना पाटेकर तकरीबन एक से डेढ़ घंटे तक इंतजार करने के बाद, इवेंट से बीच से ही लौट गए। यानी शाहिद और तृप्ति का डेढ़ घंटे इंतजार करने के बाद अंतत: नाना पाटेकर कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर चले गए। यही नहीं जब स्टेज पर कास्ट का नाम बुलाया गया तो शाहिद, तृप्ति और अविनाश तिवारी के बाद इवेंट के होस्ट ने नाना पाटेकर का भी नाम बुलाया। लेकिन बाद में बताया गया कि नाना पाटेकर वहां हैं ही नहीं। इसीलिए जब ‘ओ रोमियो’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया, उस वक्त नाना पाटेकर स्टेज पर मौजूद नहीं थे।
After waiting for several hours, actor Nana Patekar left the trailer launch event of O Romeo as the film’s star cast kept him waiting for a long time.#nanapatekar #oromeo #ORomeoTrailer #TriptiiDimri #shahidkapoor pic.twitter.com/CvUW4gG4Qa
— Pankaj Pandey (@ZhakkasBolly) January 21, 2026
SHOCKING: NANA PATEKAR WALKS OUT OF O ROMEO EVENT#NanaPatekar arrived at 12 o'clock for the trailer event. #ShahidKapoor and #TripriDimri arrived at 1.30pm after launching the poster.
— $@M (@SAMTHEBESTEST_) January 21, 2026
Nana, after waiting for 1 and a half hours, walked out of event. pic.twitter.com/lIrbAJlq0T
विशाल भारद्वाज ने बताया क्यों गए नाना
हालांकि, ट्रेलर लॉन्च इवेंट के समय मीडिया से बातचीत के दौरान निर्देशक विशाल भारद्वाज ने खुद बताया कि नाना पाटेकर कार्यक्रम में बीच से ही चले गए हैं। उन्होंने कहा कि नाना वो बच्चा हैं जो शैतानी करता रहता है। नाना ने कहा कि तुम लोगों ने हमें एक घंटे इंतजार करवाया, इसलिए मैं जा रहा हूं। हालांकि, हमें कुछ भी बुरा नहीं लगा। हमारी 27 साल की दोस्ती है और नाना की ये ही आदतें उन्हें नाना पाटेकर बनाती हैं और बाकियों से अलग करती हैं।
VIDEO | Mumbai: At the trailer launch of 'O Romeo', filmmaker Vishal Bhardwaj says, “Nana Patekar walks out of trailer launch due to a one-hour delay. In our 27 years of friendship, this is the first time we are working together.”
— Press Trust of India (@PTI_News) January 21, 2026
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/Gv0PKe9goq
विशाल भारद्वाज के साथ नाना ने दिए पोज
इस बीच सोशल मीडिया पर कई वीडियो हैं, जिनमें नाना पाटेकर ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंचते नजर आए हैं। ट्रेलर लॉन्च इवेंट के वीडियो और तस्वीरों में नाना पाटेकर फोटोग्राफरों के सामने पोज भी देते हैं। इस दौरान नाना फिल्म के निर्देशक विशाल भारद्वाज के साथ भी पोज देते हैं। दिग्गज अभिनेता इस इवेंट में अपने सिग्नेचर कुर्ता-पायजामा सेट में थे। हालांकि, उन्हें शाहिद कपूर या तृप्ति डिमरी के साथ किसी भी फोटो या वीडियो में नहीं देखा गया है। वहीं ट्रेलर लॉन्च के वक्त भी नाना पाटेकर स्टेज पर फिल्म की कास्ट और निर्माता-निर्देशक के साथ मौजूद नहीं थे। हालांकि, नाना पाटेकर ने ट्रेलर रिलीज होते ही उसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर दिया। उन्होंने इसे अपने सोशल मीडिया फीड पर भी पोस्ट किया है।
यह खबर भी पढ़ेंः O Romeo Trailer Reaction: ‘ओ रोमियो’ का ट्रेलर देख यूजर्स ने दिए ऐसे रिक्शन, शाहिद कपूर को लेकर कही ये बात
13 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म
‘ओ रोमियो’ का निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया है। फिल्म में शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी के अलावा नाना पाटेकर, विक्रांत मैसी, तमन्ना भाटिया, दिशा पाटनी, अविनाश तिवारी और फरीदा जलाल प्रमुख भूमिकाओं में नजर आई हैं। फिल्म 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है।