{"_id":"6970b1f390e90a2a4b0d10a1","slug":"kriti-sanon-talk-about-weight-gain-after-sister-nupur-wedding-work-hard-in-gym-2026-01-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"अचानक क्यों बढ़ गया कृति सेनन का वजन? फैंस संग साझा की अपनी दिक्कत; जिम में बहाया पसीना","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
अचानक क्यों बढ़ गया कृति सेनन का वजन? फैंस संग साझा की अपनी दिक्कत; जिम में बहाया पसीना
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Wed, 21 Jan 2026 04:31 PM IST
विज्ञापन
सार
Kriti Sanon Fitness Mantra: कृति सेनन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की है, इसमें वह हालिया बढ़े अपने वजन का जिक्र कर रही हैं। अचानक क्यों बढ़ गया कृति का वेट? इसकी वजह क्या थी, जानिए?
कृति सेनन
- फोटो : इंस्टाग्राम@kritisanon
विज्ञापन
विस्तार
हाल ही में कृति सेनन फिल्मों से ब्रेक लेकर उदयपुर में नजर आईं। यहां पर उनकी बहन नूपुर सेनन की शादी हुई। इस मौके पर वह नाचती-गाती नजर आईं। अब कृति मुंबई आ चुकी हैं। इसके बाद ही कृति सेनन ने एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर की है। जिसमें वह अपने वेट को लेकर बात कर रही हैं।
Trending Videos
कृति सेनन की फनी पोस्ट
कृति सेनन ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की, जिसमें वह जिम में एक्सरसाइज कर रही हैं। साथ ही एक कैप्शन भी लिखा, ‘मिठाई वेट के नीचे छिपे हुए एब्स को बाहर निकालना है।’ इस लाइन के साथ वह बता रही हैं कि बहन की शादी में ज्यादा मिठाई खाकर उनका वेट बढ़ गया है। अब वह वर्कआउट से अपनी एब्स बॉडी को वापस पाना चाहती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
फिटनेस कॉन्शस हैं कृति सेनन
कृति सेनन अपनी फिटनेस को लेकर काफी कॉन्शस रहती हैं। एक्ट्रेस अक्सर ही अपने जिम वर्कआउट वीडियो फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर साझा करती हैं। हालिया शेयर की गई पोस्ट में भी वह जिम में खूब पसीना बहाती दिखीं। काफी हार्ड वर्कआउट वह कर रही थीं।
ये खबर भी पढ़ें: 'यकीन नहीं हो रहा कि मेरी छोटी बहन की शादी हो गई', तस्वीरें शेयर कर भावुक हुईं कृति सेनन; लिखी प्यारी पोस्ट
इस अपकमिंग फिल्म काे लेकर चर्चा में कृति
कृति सेनन के करियर फ्रंट की बात करें तो पिछले साल वह धनुष के साथ फिल्म 'तेरे इश्क में' में नजर आईं। इन दिनों वह एक फिल्म 'कॉकटेल 2' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, शाहिद कपूर भी अहम किरदार निभा रहे हैं।
कृति सेनन अपनी फिटनेस को लेकर काफी कॉन्शस रहती हैं। एक्ट्रेस अक्सर ही अपने जिम वर्कआउट वीडियो फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर साझा करती हैं। हालिया शेयर की गई पोस्ट में भी वह जिम में खूब पसीना बहाती दिखीं। काफी हार्ड वर्कआउट वह कर रही थीं।
ये खबर भी पढ़ें: 'यकीन नहीं हो रहा कि मेरी छोटी बहन की शादी हो गई', तस्वीरें शेयर कर भावुक हुईं कृति सेनन; लिखी प्यारी पोस्ट
इस अपकमिंग फिल्म काे लेकर चर्चा में कृति
कृति सेनन के करियर फ्रंट की बात करें तो पिछले साल वह धनुष के साथ फिल्म 'तेरे इश्क में' में नजर आईं। इन दिनों वह एक फिल्म 'कॉकटेल 2' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, शाहिद कपूर भी अहम किरदार निभा रहे हैं।