सब्सक्राइब करें

सोशल मीडिया: माता-पिता की पुरानी तस्वीर डालने पर ट्रोल हुईं सबा, गुस्से में यूजर्स को दी ऐसी प्रतिक्रिया

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ललित फुलारा Updated Mon, 18 Oct 2021 12:54 PM IST
विज्ञापन
Saba replies to troll who said she lives in her parents past siblings' present
सबा अली खान - फोटो : instagram

सबा अली खान सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। वह अक्सर अपने परिवार के सदस्यों की पुरानी और नई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर अपलोड करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी मां शर्मिला टैगोर और दिवंगत पिता मंसूर अली खान पटौदी की सगाई की पुरानी तस्वीर यूजर्स के लिए डाली थी। जिस पर उनके फैंस ने जमकर प्रतिक्रिया दी थी। यह ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर थी, जिसमें शर्मिला और मंसूर अली को शाही अंदाज में दिखाया गया था। इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में शर्मिला और मंसूर एक समारोह के दौरान फर्श पर बैठे थे। दोनों के गले में माला थी। शर्मिला जहां भारी रेशमी पोशाक में माथे पर मांगटिके के साथ दिख रहीं थीं, वहीं मंसूर के कंधों के चारों ओर एक शॉल था। इस तस्वीर को शेयर करने के बाद सबा को इंटरनेट पर यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी।



 

Trending Videos
Saba replies to troll who said she lives in her parents past siblings' present
शर्मिला टैगोर और मंसूर अली - फोटो : इंस्टाग्राम

हालांकि, इसके लिए पेशे से ज्वैलरी डिजाइनर सबा अली खान को ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ा था। इस मोनोक्रोम तस्वीर के लिए कुछ यूजर्स ने उनको टारगेट किया था। एक यूजर ने उन्हें कुछ ऐसा लिख दिया था जिसका सबा अली खान ने जवाब दिया है। सोशल मीडिया यूजर ने उन्हें लिखा था कि ऐसा लगता है कि आप अपने माता-पिता के साथ अतीत और भाई-बहनों के साथ वर्तमान में रहती हैं। इतना ही नहीं इस यूजर ने उन्हें नसीहत भी दे डाली थी।

 

विज्ञापन
विज्ञापन
Saba replies to troll who said she lives in her parents past siblings' present
सबा अली खान - फोटो : instagram

इस यूजर ने सबा को लिखा था कि अपने लिये जियो। यूजर का कहना था कि अगर हमें तुम्हारे माता-पिता और भाई-बहनों में इंटरेस्ट होगा तो हम उन्हें फॉलो करेंगे, तुम्हें नहीं। सबा अली खान ने इस यूजर को इसका जवाब दिया है।

Saba replies to troll who said she lives in her parents past siblings' present
सबा अली खान - फोटो : instagram

सबा ने इस यूजर को जवाब देते हुए कहा, हमेशा एक विकल्प होता है... मैं अपने माता-पिता से प्यार करती हूं ..भाई-बहन से भी प्यार करती हूं। थोड़ा- सा खुद को भी प्यार करती हूं। कुछ-कुछ सबको प्यार करती हूं। मैं वह काम करती हूं जो मेरे लिए होता है। तुम वह करो जो तुम्हारे लिये है। तुम्हारा सप्ताह अच्छा हो। सुरक्षित रहें।
 

विज्ञापन
Saba replies to troll who said she lives in her parents past siblings' present
सबा पटौदी, सारा अली खान - फोटो : Instagram

गौरतलब है कि सबा अली खान अपने भाई सैफ अली खान और उनके परिवार की तस्वीरें भी डालती रहती हैं। इसके अलावा सोहा अली खान की बचपन की तस्वीरें भी वह अक्सर अपलोड करती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर उनकी खुद की तस्वीरें कम और परिवार की तस्वीरें ज्यादा होती है। ऐसे में जब उन्होंने माता-पिता की सगाई की पुरानी तस्वीर शेयर की, तो उसकी जमकर तारीफ करने के साथ ही कुछ यूजर्स ने उन्हें आड़े हाथ भी लिया और अपने लिये जीने की सलाह तक दे डाली। जिसका उन्होंने जवाब भी दिया।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed