हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस रवि कुमार की चर्चा इस समय हर तरफ हो रही है। फिल्म आज यानी 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के गाने और डायलॉग पहले से काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे थे। अब यह पहले दिन आमिर खान के बेटे जुनैद की फिल्म 'लवयापा' पर भारी पड़ती नजर आ रही है।
Badass Ravi kumar Collection Day 1: आमिर के बेटे पर भारी हिमेश की फिल्म, जानें पहले दिन की कमाई
Badass Ravi kumar Movie Box Office Collection Day 1: हिमेश रेशमिया की फिल्म 'बैडएस रवि कुमार' का मुकाबला पहले दिन जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म 'लवयापा' से था।
हिमेश रेशमिया ने इस फिल्म में अभिनय के साथ इसका संगीत भी तैयार किया है। साथ ही, उन्होंने कुशल वेद बख्शी और बंटी राठौर के साथ फिल्म को लिखा भी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को 20 करोड़ के बजट के साथ तैयार किया है। बजट के हिसाब से यह फिल्म पहले दिन अच्छा कारोबार करती नजर आ रही है।
Badass Ravi Kumar X Review: यूजर्स पर छाया हिमेश की 'बैडएस रवि कुमार' का खुमार, लोगों ने बताया पैसा वसूल फिल्म
फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक पहले दिन इस फिल्म ने एक करोड़ 85 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। देर रात तक यह आंकड़ा दो करोड़ के पार जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो फिल्म पहले ही दिन अपने बजट की 10 प्रतिशत कमाई कर लेगी, जो कि एक अच्छी शुरुआत कही जा सकती है।
हिमेश इससे पहले 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' में नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं कर सकी थी। इससे पहले आई उनकी फिल्म 'तेरा सुरूर', 'द एक्सपोज', 'दमादम' और 'कजरारे' भी टिकट खिड़की पर उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर सकी थी।
आने वाले दो दिन फिल्म के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। अगर फिल्म को इन दो दिनों में दर्शकों का प्यार मिलता है तो फिल्म के सफल होने की संभावनाएं काफी ज्यादा बढ़ जाएंगी। फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो हिमेश के अलावा इसमें कीर्ति कुलहरि, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा और प्रभुदेवा जैसे कलाकार मौजूद हैं।
संबंधित वीडियो