भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री देश भर में लोकप्रिय हो चुका है। भोजपुरी फिल्मों और गानों के साथ ही भोजपुरी कलाकार भी दर्शकों के बीच काफी मशहूर हो चुके हैं। यही वजह है कि भोजपुरी कलाकारों की फैन फॉलोइंग आज किसी भी मामले में कम नहीं है। भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय कलाकारों में से एक हैं अभिनेत्री रानी चटर्जी। एक्ट्रेस आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती हैं। फिल्मों के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करने वाली रानी चटर्जी सोशल मीडिया के जरिए भी फैंस से जुड़ी रहती हैं।
Bhojpuri: रानी चटर्जी ने जिम वेयर में शेयर की तस्वीरें, वर्कआउट ग्लो में बेहद खूबसूरत लगीं एक्ट्रेस
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री देश भर में लोकप्रिय हो चुका है। भोजपुरी फिल्मों और गानों के साथ ही भोजपुरी कलाकार भी दर्शकों के बीच काफी मशहूर हो चुके हैं। यही वजह है कि भोजपुरी कलाकारों की फैन फॉलोइंग आज किसी भी मामले में कम नहीं है।
उनके फैंस बेसब्री से उनकी तस्वीरें और वीडियोज का इंतजार करते हैं। इसी क्रम एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं। अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई इन तस्वीरों में एक्ट्रेस जिम में नजर आ रही हैं। अभिनेत्री को देख लग रहा है कि उन्होंने वर्कआउट के बाद अपनी इन तस्वीरों को क्लिक किया है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उनके चेहरे पर वर्कआउट का ग्लो बेहद साफ नजर आ रहा है। जिम वेयर में शेयर की गईं इन तस्वीरों में एक्ट्रेस बेहद सिंपल लेकिन खूबसूरत दिख रही हैं।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रानी चटर्जी ने कैप्शन में लिखा, आज सेल्फी मुस्कुराहट आपकी ताकत है। इसके साथ ही उन्होंने कई सारे हैशटैग्स भी शेयर किए हैं। कुछ देर पहले ही शेयर की गईं अभिनेत्री की तस्वीरों को उनके फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। फैंस इन तस्वीरों पर कमेंट और लाइक कर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोग जहां उनकी सादगी की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कई उनकी खूबसूरती को देख दिल हार बैठे हैं।
A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial)
बता दें कि एक दौर में अपने वजन के लिए ट्रोल होने वाली रानी चटर्जी आज फिटनेस के मामले में कई बड़ी अभिनेत्रियों को टक्कर देती नजर आती हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपनी वर्कआउट और जिम की तस्वीरें फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। करियर की बात करें तो भोजपुरी क्वीन कही जाने वाली रानी चटर्जी ने फिल्म ससुरा बड़ा पईसावाला से इंडस्ट्री में एंट्री ली। इसके बाद से ही रानी भोजपुरी इंडस्ट्री का जाना माना नाम बन गईं। उन्होंने अब तक लगभग 300 फिल्मों में काम किया है।