{"_id":"62ce80977c60060af968c2ce","slug":"who-is-richest-tamil-telugu-actress-2022-know-their-net-worth-from-samantha-ruth-prabhu-to-tamannaah-bhatia","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Tollywood: करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं तेलुगू फिल्मों की ये अभिनेत्रियां, अनुष्का- सामंथा और नयनतारा में कौन कितना अमीर?","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Tollywood: करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं तेलुगू फिल्मों की ये अभिनेत्रियां, अनुष्का- सामंथा और नयनतारा में कौन कितना अमीर?
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हर्षिता सक्सेना
Updated Wed, 13 Jul 2022 01:58 PM IST
सार
देश में भले हमेशा से बॉलीवुड फिल्मों और हिंदी सिनेमा के कलाकारों का दबदबा हो, लेकिन अब देशभर में साउथ कलाकारों की लोकप्रियता भी काफी बढ़ चुकी है। बीते कुछ समय से सिनेमाघरों पर साउथ इंडस्ट्री की फिल्में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।
देश में भले हमेशा से बॉलीवुड फिल्मों और हिंदी सिनेमा के कलाकारों का दबदबा हो, लेकिन अब देशभर में साउथ कलाकारों की लोकप्रियता भी काफी बढ़ चुकी है। बीते कुछ समय से सिनेमाघरों पर साउथ इंडस्ट्री की फिल्में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। ऐसे में अब साउथ के कलाकारों भी देशभर में लोकप्रिय हो चुके हैं। साउथ फिल्म इंडस्ट्री खासकर तमिल और तेलुगू के कलाकार बीते कुछ समय में काफी शोहरत हासिल कर चुके हैं। इन्हीं कलाकारों में तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम वाली अभिनेत्रियां भी शामिल हैं। ये अभिनेत्रियां आज कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को टक्कर देती नजर आ रही हैं। तो आइए जानते हैं साउथ की इन अभिनेत्रियों में कौन कितना अमीर है।
Trending Videos
2 of 6
अनुष्का शेट्टी
- फोटो : सोशल मीडिया
अनुष्का शेट्टी
इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा अनुष्का शेट्टी तमिल और तेलुगू फिल्मों में काफी लोकप्रिय है। अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत चुकी अनुष्का शेट्टी आज इंडस्ट्री की हाईएस्ट पैड एक्ट्रेसेस में शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुष्का शेट्टी की मासिक आय ड़ेढ़ करोड़ से ज्यादा है। इसके अलावा वह अपनी हर के लिए 4 से 5 करोड़ रुपये तक की फीस लेती हैं। एक्ट्रेस की नेटवर्थ की बात करें तो अभिनेत्री 119 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
तमन्ना भाटिया
- फोटो : सोशल मीडिया
तमन्ना भाटिया
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक और मशहूर अदाकारा तमन्ना भाटिया साउथ ही नहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी काफी लोकप्रिय हैं। तमिल तेलुगू फिल्मों के साथ ही बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी तमन्ना भाटिया नेटवर्थ के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेत्री हर महीने करीब डेढ़ करोड़ रुपए कमाती हैं। वहीं एक्ट्रेस की फीस की बात करें तो तमन्ना एक फिल्म के लिए 4 से 5 करोड़ रुपए और एक आइटम सॉन्ग के लिए 50 लाख से ज्यादा की फीस चार्ज करती हैं। एक्ट्रेस की नेटवर्थ की बात करें तो तमन्ना भाटिया 111 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन हैं।
4 of 6
सामंथा रुथ प्रभु
- फोटो : इंस्टाग्राम
सामंथा रुथ प्रभु
तमिल और तेलुगु फिल्मों की लोकप्रिय अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु भी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं। अपने अभिनय और खूबसूरती से हर किसी का दिल जीतने वाली सामंथा अपनी एक फिल्म के लिए तीन से चार करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। वहीं एक्ट्रेस की मासिक आय की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेत्री एक महीने में 70 लाख से ज्यादा की कमाई करती हैं। मौजूदा समय में सामंथा की नेटवर्थ की बात करें तो एक्ट्रेस के पास 89 करोड़ रुपए की संपत्ति है।
विज्ञापन
5 of 6
काजल अग्रवाल
- फोटो : Instagram
काजल अग्रवाल
इन दिनों अपना मदरबोर्ड इंजॉय कर रही साउथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल भी इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हैं। एक बड़ी फैन फॉलोइंग रखने वाली काजल अग्रवाल हर महीने 55 लाख की कमाई करती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए 3 से 4 करोड रुपए चार्ज करती हैं। वहीं उनकी नेटवर्थ की बात की जाए तो काजल अग्रवाल के पास कुल 86 करोड़ रुपए की संपत्ति है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।