{"_id":"5bfb8141bdec2241742bd12c","slug":"bhojpuri-star-pawan-singh-gets-injured-in-stage-performance-rohtas","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"स्टेज शो में भोजपुरी स्टार पवन सिंह पर फेंके गए पत्थर, हाथ जोड़कर बोले- 'मैं फिर नहीं आऊंगा सामने'","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
स्टेज शो में भोजपुरी स्टार पवन सिंह पर फेंके गए पत्थर, हाथ जोड़कर बोले- 'मैं फिर नहीं आऊंगा सामने'
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Updated Mon, 26 Nov 2018 10:54 AM IST
पवन सिंह जितने अच्छे एक्टर हैं उतने ही अच्छे सिंगर भी हैं। पवन सिंह का गाना 'जब लगावेलू तू लिपिस्टिक...' आज भी हर पार्टी का हिस्सा बनता है। एक्टिंग के अलावा पवन सिंह स्टेज परफॉरमेंस से भी खूब पैसे कमाते हैं। इसी स्टेज शो से मशहूर हुए पवन सिंह पर कई बार पत्थर भी फेंके जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ बिहार के रोहतास में करगहर महोत्सव के दौरान।
Trending Videos
2 of 4
Pawan singh
पवन सिंह ने जैसे ही गाना शुरू किया तो कुछ लोगों ने उनपर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। गाना गा रहे पवन सिंह पर जब पत्थरों की बरसात हुई तो उन्हें चोट भी आई। पत्थरबाजी के दौरान दो दर्जन से अधिक श्रोता भी घायल हो गए। सभी घायलों को पीएचसी में भर्ती कराया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
pawan singh
- फोटो : social media
हालांकि इस तरह की पत्थरबाजी से पवन सिंह घबराए नहीं बल्कि अपनी परफॉरमेंस देते रहे। इतना ही नहीं उन्होंने दर्शकों को भावुक कर देने वाला संदेश भी दिया। पवन सिंह ने कहा- 'देखिए, अगर मुझे चोट लग जाएगी तो कोई बात नहीं है, लेकिन कितने लोगों के पैसे डूब जाएंगे। तो प्लीज, अगर ये करना है तो फिर मैं सामने नहीं आऊंगा। प्लीज सॉरी.. माफी चाहता हूं।
4 of 4
Pawan singh
अफरातफरी के माहौल में भी पत्थर से बचने के लिए लोग कुर्सियों को सिर पर रख कलाकारों का गीत सुन रहे थे। हालांकि स्थिति को देखते हुए पवन सिंह दो-तीन गानों के बाद कार्यक्रम छोड़कर चले गए। इस संबंध में अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।