Bigg Boss ने सिद्धार्थ शुक्ला को किया घर से बाहर, रश्मि ने मौका मिलते ही शहनाज के लिए बोली ये बात
आज बिग बॉस के घर से सिद्धार्थ शुक्ला बाहर चले जाएंगे। जी हां, शो का एक प्रोमो सामने आया है । इसमें बिग बॉस ये कहते नजर आए कि सिद्धार्थ शुक्ला को इस घर से बाहर भेजा जा रहा है । ये सुनते ही सभी घरवालों की हवाइयां उड़ गईं । ये सुनते ही शहनाज फूट-फूटकर रोने लगीं ।
वहीं माहिरा को भी रोते देखा गया। सिद्धार्थ के बाहर जाने से कुछ घरवालों को खुशी भी होती है । ऐसे में शहनाज अकेली पड़ जाती हैं। इस फैसले में टि्वस्ट तब आया जब सिद्धार्थ घर से निकलकर सीक्रेट रूम में पहुंच जाते हैं । सिद्धार्थ के साथ पारस छाबड़ा को भी सीक्रेट रूम में भेजा जाएगा ।
A post shared by BIGGBOSS TV (@biggboss_.tv) on
ये दोनों सीक्रेट रूम से ही घरवालों की हलचल पर नजर रखेंगे। प्रोमो में ये भी दिखाया गया कि नॉमिनेशन के लिए ज्यादातर घरवाले शहनाज का नाम लेते हैं । वहीं मास्टर माइंड के नाम से मशहूर विकास गुप्ता, अरहान को नॉमिनेट करते नजर आए ।
बता दें कि सिद्धार्थ को टायफाइड हो गया है, उनकी तबीयत पिछले काफी दिन से ठीक नहीं है । ऐसे में माना जा रहा था मेडिकल ट्रीटमेंट की वजह से उन्हें घर से बाहर किया जा सकता है। आज सिद्धार्थ घर से बाहर जाएंगे लेकिन घर से बेघर नहीं होंगे बल्कि सीक्रेट रूम में जाएंगे।
पत्नी से बेवफाई करते दो बार पकड़े गए थे शत्रुघ्न सिन्हा, इस अभिनेत्री संग था एक्ट्रा मेरिटल अफेयर