{"_id":"6012a9a68ebc3e33bf2f6442","slug":"bigg-boss-14-contestant-eijaz-khan-comments-on-paras-chhabra-and-pavitra-punia","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Bigg Boss 14: पारस छाबड़ा ने की एक्स गर्लफ्रेंड के बारे में भद्दी बातें, भड़के एजाज खान ने कही ये बात","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Bigg Boss 14: पारस छाबड़ा ने की एक्स गर्लफ्रेंड के बारे में भद्दी बातें, भड़के एजाज खान ने कही ये बात
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्राची प्रियम
Updated Thu, 28 Jan 2021 05:47 PM IST
विज्ञापन
इजाज खान-पवित्रा पुनिया-पारस छाबड़ा
- फोटो : इंस्टाग्राम
बिग बॉस 14 की प्रतियोगी पवित्रा पुनिया भले ही शो से बाहर हो गई हों, लेकिन वो अब भी लगातार चर्चाओं में बनी हुई हैं। इन दिनों एजाज खान अपने और पवित्रा के रिश्तों के बारे में खुलकर बातें कर रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर पवित्रा के एक्स ब्वॉयफ्रेंड पारस छाबड़ा की चर्चा सामने आई है।
Trending Videos
पवित्रा पुनिया
- फोटो : इंस्टाग्राम
एजाज और पवित्रा के साथ होने की खबर आते ही पारस के ऐसे कई बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिनमें उन्हें पवित्रा के खिलाफ जहर उगलते हुए देखा जा सकता है। इन्हीं बयानों के बीच एजाज खान ने कहा कि मैंने पवित्रा को हमेशा सपोर्ट किया है। मैं किसी को भी उसके खिलाफ नहीं बोलने दूंगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
एजाज खान
- फोटो : इंस्टाग्राम
मैं पूरी कोशिश करूंगा कि किसी के भी शब्द उसे प्रभावित ना करें। मुझे पवित्रा से बहुत सारी बातें करनी हैं। हम सभी का पास्ट होता है। अगर हम उसमे जाएंगे तो हर किसी ने कुछ ना कुछ ऐसा जरूर किया है कि वो जेल जा सकता है। अगर आपने ऐसा कुछ नहीं किया है तो आपने जिंदगी देखी ही नहीं है।
एजाज खान
- फोटो : इंस्टाग्राम
मुझे पवित्रा के पास्ट को लेकर कोई चिंता नहीं है। मैं उसकी इज्जत करता हूं। हम पब्लिक फिगर हैं और हमारे बारे में हमेशा बातें होंगी। यह हमारे ऊपर है कि हम लोगों को चर्चा करने के लिए कौन-कौन से मुद्दे देते हैं। यह हमपर निर्भर करता है कि हम किन बातों पर रिएक्ट करें और किन पर नहीं।
विज्ञापन
पवित्रा पुनिया
- फोटो : इंस्टाग्राम
बता दें कि पवित्रा पुनिया अपनी ओर से यह ऐलान कर चुकी हैं कि फैंस को जल्द ही उनके और एजाज खान के रिलेशनशिप बारे में कोई खुशखबरी मिल सकती है। घर से बाहर आने के बाद पवित्रा और एजाज साथ में वक्त बिता रहे हैं।