बॉलीवुड में हर महीने कई फिल्में रिलीज होती हैं, जिसमे से कई फिल्में रोमांटिक होती हैं, तो कई फिल्में एक्शन से भरपूर होती हैं। इन एक्शन फिल्मों में कलाकार अपने बॉडी डबल का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि बॉलीवुड में कई सितारें ऐसे भी हैं, जो ज्यादातर अपनी फिल्मों में एक्शन खुद करते हैं। आज हम बॉलीवुड के उन्हीं कलाकारों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी कई फिल्मों में खुद स्टंट किए हैं।
Bollywood: बॉलीवुड के ये एक्टर्स अपनी फिल्मों में कर चुके हैं खतरनाक स्टंट, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं। उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म कहो ना प्यार है से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में एक्टर ने कई स्टंट खुद ही किए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। साथ ही उन्होंने अपनी एक्शन फिल्म बैंग बैंग में भी खुद ही स्टंट किए थे।
जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम ने बॉलीवुड में तमाम एक्शन फिल्में की हैं। वह कई फिल्मों में खुद ही स्टंट करते हुए नजर आए हैं। एक्टर ने मूवी फोर्स,फोर्स 2, रॉकी हैंडसम जैसी फिल्मों में बिना बॉडी डबल की मदद के स्टंट सीन शूट किए हैं। हालांकि कई बार एक्टर चोटिल भी हुए हैं, इसके बाद भी उन्होंने अपनी फिल्मों में खुद स्टंट किए हैं।
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार बॉलीवुड के एक ऐसे कलाकार हैं, जो शुरुआत से ही एक्शन फिल्मों में नजर आए हैं। एक्टर को खिलाड़ी कुमार कहा जाता है। अक्षय ने अपनी कई फिल्मों में खुद स्टंट किए हैं। वह मार्शल आर्ट में भी काफी माहिर हैं। अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म खिलाड़ी 420, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, सिंह इज किंग जैसी कई मूवी में स्टंट खुद से किए हैं।
टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने भी अपनी फिल्म बागी, बागी 2, डेब्यू फिल्म हीरोपंती में एक्शन सीन किए हैं। एक्टर ने अपनी इन फिल्मों में स्टंट खुद से किए थे।
Samantha: सामंथा ने फर्राटेदार हिंदी बोल जीता फैंस का दिल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो