बॉलीवुड में कई जॉनर की फिल्में बनती हैं और दर्शकों को पसंद भी आती हैं। हर साल कई फिल्में रिलीज होती हैं, जिनमें से कुछ सुपरहिट होती हैं तो कुछ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो जाती हैं। आज के दौर में सिनेमाघरों से उतरने के बाद हर फिल्म ओटीटी पर अपना जलवा दिखाती है। ऐसे में सभी वर्ग के दर्शक उस फिल्म को आसानी से घर बैठे देखते हैं। कई फिल्में ऐसी हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुईं, लेकिन ओटीटी पर दर्शकों को खूब पसंद आई। चलिए आज हम आपको बताते हैं ओटीटी पर मौजूद उन फिल्मों के बारे में, जो सिनेमाघरों में तो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं, लेकिन ओटीटी पर रिलीज होते ही उन फिल्मों को दर्शकों का खूब प्यार मिला।
Films on OTT: सिनेमाघरों में खास कमाल दिखाने में चूक गईं ये फिल्में, ओटीटी पर आते ही मार लिया दर्शकों का मैदान
लापता लेडीज
इस लिस्ट में सबसे पहली फिल्म आती है लापता लेडीज। आमिर खान के प्रोडक्शन के बैनर तले बनी और किरण राव के जरिए निर्देशित फिल्म लापता लेडीज को सिनेमाघरों में दर्शकों की खास प्रतिक्रिया नहीं मिली। बॉक्स ऑफर पर लापता लेडीज की कमाई बेहद कम थी। इस फिल्म को पिछले महीने नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया। इसके साथ ही फिल्म दुनियाभर में ट्रेंड करने लगी। दर्शकों ने इस फिल्म को खूब सराहा। इसके साथ कई सितारों ने भी फिल्म देखी और इसकी तारीफ की। लापता लेडीज को ट्रेंडिंग भारतीय फिल्मों की टॉप 10 सूची में जगह मिली।
डंकी
इस लिस्ट में अगला नाम आता है फिल्म डंकी का। शाहरुख खान की फिल्म डंकी में पठान और जवान जितना कारोबार नहीं किया। 2023 में रिलीज हुई पठान और जवान ब्लॉकबस्टर साबित हुईं, लेकिन शाहरुख की तीसरी फिल्म डंकी सिनेमाघरों में इतना कमाल नहीं दिखा सकी। सिनेमाघरों से उतरने के बाद यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई, जिसे कुछ ही दिनों में दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। 'डंकी' को नेटफ्लिक्स पर 100 घंटे से भी ज्यादा समय तक देखा गया। इस मामले में डंकी ने 'जवान' को भी पीछे छोड़ दिया था।
फाइटर
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर भी इस लिस्ट में शामिल है। फाइटर का बड़े पैमाने पर प्रचार किया गया था, जिससे सिनेमाघरों में सुपरहिट होने की उम्मीद बढ़ गई थी, लेकिन उम्मीद के मुकाबले यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। हालांकि, ओटीटी पर आते ही फिल्म ने धमाल मचा दिया। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी 'फाइटर' ने 10 दिन में नेटफ्लिक्स पर रिकॉर्ड व्यूअरशिप हासिल कर 'डंकी' और 'एनिमल' को पीछे छोड़ दिया था।
धक धक
फातिमा सना शेख, रत्ना पाठक शाह और दिया मिर्जा की फिल्म 'धक धक' भी इस लिस्ट में शामिल है। इस फिल्म को समीक्षकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली, लेकिन सिनेमाघरों में यह फिल्म दर्शकों को आकर्षित नहीं कर पाई। बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम होने के बाद यह फिल्म नेटफ्लिक्स रिलीज हुई। ओटीटी पर इस फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया।