सब्सक्राइब करें

Cannes Film Festival 2024: ब्रांड्स की नुमाइश को पहुंचेगी अदिति व कियारा, शोभिता धूलिपाला का आइस्क्रीम कनेक्शन

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: मोहम्मद फायक अंसारी Updated Wed, 15 May 2024 07:59 AM IST
विज्ञापन
Aditi Rao Hydari Kiara Advani Sobhita Dhulipala are not going for cinema in cannes but for Brand endorsement
शोभिता धूलिपाला, अदिति राव हैदरी, कियारा आडवाणी - फोटो : सोशल मीडिया

जैसे देश में गली गली दादा साहब फाल्के के नाम पर पुरस्कार बिकने शुरू हो चुके हैं, वैसा ही हाल अब कान फिल्म फेस्टिवल का भी होने लगा है। बीते साल कान के नाम पर एक एलजीबीटीक्यू अवार्ड पाने वाली फिल्म की तफ्तीश करके ‘अमर उजाला’ ने ही बताया था कि कैसे कान फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स के नाम पर फर्जीवाड़ा शुरू हो चुका है। इस साल भी सोशल मीडिया पर तमाम कलाकार और तकनीशियन अपनी अपनी फिल्म के कान फिल्म फेस्टिवल जाने का डंका पीट रहे हैं, लेकिन ये कुछ ऐसा ही है कि गोवा में सरकारी फिल्म फेस्टिवल चल रहा हो और कोई जाकर अपनी फिल्म उसी दौरान गोवा के किसी भी सिनेमाघर में दिखाने लग जाए।


Cannes Fake Awards: फाल्के के बाद मुंबई में कान फिल्म फेस्टिवल के नाम पर फर्जीवाड़ा, अजित राय ने बताई असलियत

Trending Videos
Aditi Rao Hydari Kiara Advani Sobhita Dhulipala are not going for cinema in cannes but for Brand endorsement
आलिया भट्ट - फोटो : सोशल मीडिया

किसी भी विदेशी पहचान को लेकर देसी लोगों की बेकरारी आज से नहीं बरसों से है। विदेशी सम्मानों के नाम पर अपने फैंस को बेवकूफ बनाने का हालिया उदाहरण मेट गाला का ही देख सकते हैं। जिनको इस कार्यक्रम के बारे में पता है, वे जानते हैं कि एक बड़ी विदेशी पत्रिका ये चैरिटी कार्यक्रम करती है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दुनियाभर के लोगों को न्यौता भेजा जाता है और साथ ही उनसे धर्मादा में चंदा देने की अपील की जाती है। जानकार बताते हैं कि इस साल जो सितारे इस मेट गाला फंक्शन में शामिल हुए, उन्होंने 68 लाख रुपये की टिकट खरीदी है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Aditi Rao Hydari Kiara Advani Sobhita Dhulipala are not going for cinema in cannes but for Brand endorsement
रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय - फोटो : सोशल मीडिया

अपने पैसे से अपनी ही ब्रांडिंग करने वाले ये सितारे इन खबरों का मोटा प्रचार कराकर बाद में यही पैसा देसी ब्रांड्स के एंडोर्समेंट से वसूलते हैं। कान फिल्म फेस्टिवल का मामला थोड़ा और अलग है। हर साल इसके रेड कार्पेट पर तमाम देसी विदेशी सितारे तरह तरह के परिधान पहनकर कैटवॉक करते नजर आते हैं। तो जान लीजिए कि ये सारी मटरगश्ती भारतीय सिनेमा के प्रचार प्रसार के लिए ही हर बार नहीं होती।

Aditi Rao Hydari Kiara Advani Sobhita Dhulipala are not going for cinema in cannes but for Brand endorsement
ऐश्वर्या राय - फोटो : सोशल मीडिया

इस साल मंगलवार से शुरू हुए कान फिल्म फेस्टिवल में भी हिंदी सिनेमा के तमाम सितारे दिखने वाले हैं। कान फिल्म फेस्टिवल एक वैश्विक आयोजन है और इसके आयोजन के लिए ये तमाम बहुराष्ट्रीय कंपनियों से आर्थिक मदद लेता है। ये आर्थिक मदद करने वाली कंपनियां इसके एवज में रेड कारपेट पर उन सितारों की परेड कराती हैं, जो उनके उत्पादों का अलग अलग देशों में प्रचार करते हैं। सौंदर्य उत्पादों का प्रचार करने में पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम सबसे आगे रहा है और वह साल 2002 से ही इस कार्यक्रम का हिस्सा रही हैं।

विज्ञापन
Aditi Rao Hydari Kiara Advani Sobhita Dhulipala are not going for cinema in cannes but for Brand endorsement
शोभिता धूलिपाला - फोटो : सोशल मीडिया

इस साल आपको अब तक पता चल गया होगा कि चर्चित अभिनेत्रियां कियारा आडवाणी, अदिति राव हैदरी और शोभिता धूलिपाला कान फिल्म फेस्टिव के रेड कार्पेट पर चलने वाली हैं। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इन तीनों अभिनेत्रियों की इस रेड कार्पेट कैट वॉक का उनकी किसी भी फिल्म से कोई लेना देना नहीं है। हाल के दिनों में अपनी फिल्म ‘मंकी मैन’ को लेकर सुर्खियों में रहीं अभिनेत्री शोभिता धूलिपाला वहां एक अंतर्राष्ट्रीय आइस्क्रीम ब्रांड की प्रतिनिधि के तौर पर मौजूद रहेंगी।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed