चकाचौंध से भरी फिल्मी दुनिया का जिक्र अक्सर लोगों की जुबां पर रहता है। फिल्मी गलियारों और वहां काम करने वाले कलाकारों की जिंदगी के अनसुने किस्से हर कोई जानना चाहता है। ऐसे में अमर उजाला ने एक खास सीरीज बॉलीवुड गॉसिप्स की शुरुआत की है, जिन्हें पढ़कर आप न सिर्फ चौंकेंगे, बल्कि हैरान भी रह जाएंगे। इस खास सीरीज की तीसरी कड़ी में पेश है फिल्म शोले से जुड़ा वह किस्सा, जब तीन शब्द के एक मशूहर डायलॉग को शूट करने के लिए 40 रीटेक्स लग गए थे।
2 of 5
शोले
- फोटो : Social media
भारतीय सिनेमा के इतिहास में कई ऐसी फिल्में मौजूद हैं, जिन्हें लोग आज भी याद करते हैं। इन्हीं फिल्मों में से एक शोले अभी भी कई लोगों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के किरदार, कहानी और डायलॉग आज भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। इस फिल्म ने सिनेमाघरों में रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है। हिंदी सिनेमा की इस सुपरहिट फिल्म के किरदारों से जुड़े कई किस्से और कहानियां आपने सुनी होगी। लेकिन इस फिल्म का एक किस्सा ऐसा भी है, जो इसके एक डायलॉग ने जुड़ा हुआ है।
Bollywood Gossips: इस फिल्म के लिए करीना ने महज दो घंटे में बदले थे 130 जोड़ी कपड़े,बना डाला था यह खास रिकॉर्ड
3 of 5
शोले
- फोटो : Social media
यह फिल्म अपने आप में एक अनोखी फिल्म है। फिल्म का हर एक सीन, डायलॉग और गाना आज लोगों के जहन में मौजूद है। शोले के रिलीज होने के बाद इसके कई डायलॉग्स मशहूर हुए थे। इन्हीं डायलॉग में से 'एक कितने आदमी थे' आज भी लोगों की जुबां पर चढ़ा हुआ है। इतना ही नहीं यह डायलॉग सोशल मीडिया पर मीम्स में भी इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस तीन शब्द के डायलॉग को शूट में अमजद खान के पसीने छूट गए थे।
PS-1 WorldWide BO Collection: पीएस1 बनी साल की सबसे बड़ी ओपनर, लेकिन रजनीकांत की दहाड़ के आगे फीके पड़े मणिरत्नम
4 of 5
शोले
- फोटो : Social media
इस तीन शब्द के डायलॉग को परफेक्शन के साथ बोलने में शोले के गब्बर यानी अमजद खान को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। बहुत कम लोग ही यह जानते होंगे कि शोले के गब्बर सिंह को इस एक डायलॉग के लिए 40 रीटेक देने पड़े थे। दरअसल, मेकर्स इस शॉट को बिल्कुल परफेक्ट चाहते थे। ऐसे में उन्होंने बार-बार रीटेक लेने के बाद 40वें टेक पर इस सीन को ओके कहा था। तीन शब्द के इस छोटे से डायलॉग के लिए लगी यह मेहनत बाद रंग भी लाई और फिल्म रिलीज होने के बाद यह फिल्म के मशहूर डायलॉग्स में से एक बन गया।
Bollywood Actress in Bhojpuri: भोजपुरी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं बॉलीवुड के ये हसीनाएं, खूब मचाया था धमाल
5 of 5
शोले
- फोटो : Social media
फिल्म की बात करें तो 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई 'शोले' अपने दौर की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कई बड़े कलाकार नजर आए थे। फिल्म में बॉलीवुड के महानायक अभिनेता अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र,हेमा मालिनी, जया बच्चन, संजीव कुमार, अमजद खान जैसे कई सितारों ने काम किया है। इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया। फिल्म की कहानी के साथ इसके गाने और डायलॉग भी लोगों के बीच काफी मशहूर हुए थे।
Bigg Boss 16: नए अंदाज में सजा बिग बॉस का घर, लिविंग एरिया से लेकर गार्डन तक तस्वीरों में देखें शो का नया सेट