{"_id":"63381d3bb9069353360a6504","slug":"bollywood-gossips-amitabh-bachchan-amjad-khan-film-sholay-kitne-aadmi-the-dialogue-was-shoot-in-40-retakes","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Bollywood Gossips: जब शोले के इस डायलॉग को बोलने में छूटे थे अमजद खान के पसीने, 40 रीटेक में OK हुआ था शॉट","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Bollywood Gossips: जब शोले के इस डायलॉग को बोलने में छूटे थे अमजद खान के पसीने, 40 रीटेक में OK हुआ था शॉट
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हर्षिता सक्सेना
Updated Sat, 01 Oct 2022 05:57 PM IST
सार
चकाचौंध से भरी फिल्मी दुनिया का जिक्र अक्सर लोगों की जुबां पर रहता है। फिल्मी गलियारों और वहां काम करने वाले कलाकारों की जिंदगी के अनसुने किस्से हर कोई जानना चाहता है।
विज्ञापन
1 of 5
शोले
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
चकाचौंध से भरी फिल्मी दुनिया का जिक्र अक्सर लोगों की जुबां पर रहता है। फिल्मी गलियारों और वहां काम करने वाले कलाकारों की जिंदगी के अनसुने किस्से हर कोई जानना चाहता है। ऐसे में अमर उजाला ने एक खास सीरीज बॉलीवुड गॉसिप्स की शुरुआत की है, जिन्हें पढ़कर आप न सिर्फ चौंकेंगे, बल्कि हैरान भी रह जाएंगे। इस खास सीरीज की तीसरी कड़ी में पेश है फिल्म शोले से जुड़ा वह किस्सा, जब तीन शब्द के एक मशूहर डायलॉग को शूट करने के लिए 40 रीटेक्स लग गए थे।
Trending Videos
2 of 5
शोले
- फोटो : Social media
भारतीय सिनेमा के इतिहास में कई ऐसी फिल्में मौजूद हैं, जिन्हें लोग आज भी याद करते हैं। इन्हीं फिल्मों में से एक शोले अभी भी कई लोगों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के किरदार, कहानी और डायलॉग आज भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। इस फिल्म ने सिनेमाघरों में रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है। हिंदी सिनेमा की इस सुपरहिट फिल्म के किरदारों से जुड़े कई किस्से और कहानियां आपने सुनी होगी। लेकिन इस फिल्म का एक किस्सा ऐसा भी है, जो इसके एक डायलॉग ने जुड़ा हुआ है।
यह फिल्म अपने आप में एक अनोखी फिल्म है। फिल्म का हर एक सीन, डायलॉग और गाना आज लोगों के जहन में मौजूद है। शोले के रिलीज होने के बाद इसके कई डायलॉग्स मशहूर हुए थे। इन्हीं डायलॉग में से 'एक कितने आदमी थे' आज भी लोगों की जुबां पर चढ़ा हुआ है। इतना ही नहीं यह डायलॉग सोशल मीडिया पर मीम्स में भी इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस तीन शब्द के डायलॉग को शूट में अमजद खान के पसीने छूट गए थे।
इस तीन शब्द के डायलॉग को परफेक्शन के साथ बोलने में शोले के गब्बर यानी अमजद खान को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। बहुत कम लोग ही यह जानते होंगे कि शोले के गब्बर सिंह को इस एक डायलॉग के लिए 40 रीटेक देने पड़े थे। दरअसल, मेकर्स इस शॉट को बिल्कुल परफेक्ट चाहते थे। ऐसे में उन्होंने बार-बार रीटेक लेने के बाद 40वें टेक पर इस सीन को ओके कहा था। तीन शब्द के इस छोटे से डायलॉग के लिए लगी यह मेहनत बाद रंग भी लाई और फिल्म रिलीज होने के बाद यह फिल्म के मशहूर डायलॉग्स में से एक बन गया।
फिल्म की बात करें तो 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई 'शोले' अपने दौर की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कई बड़े कलाकार नजर आए थे। फिल्म में बॉलीवुड के महानायक अभिनेता अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र,हेमा मालिनी, जया बच्चन, संजीव कुमार, अमजद खान जैसे कई सितारों ने काम किया है। इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया। फिल्म की कहानी के साथ इसके गाने और डायलॉग भी लोगों के बीच काफी मशहूर हुए थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।