{"_id":"684fdca641560376550c271e","slug":"bollywood-romantic-drama-film-love-war-tmmtmttm-sunny-sanskari-ki-tulsi-kumari-dhadak2-param-sundari-2025-06-16","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Romantic Films: 2025-2026 में रिलीज होंगी कई रोमांटिक फिल्में, वरुण से लेकर सिद्धार्थ लगाएंगे प्यार का तड़का","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Romantic Films: 2025-2026 में रिलीज होंगी कई रोमांटिक फिल्में, वरुण से लेकर सिद्धार्थ लगाएंगे प्यार का तड़का
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Mon, 16 Jun 2025 02:38 PM IST
सार
Bollywood Romantic Drama Films: 2025 और 2026 बॉलीवुड के लिए रोमांस से भरे साल होने वाले हैं। इन दोनों सालों में कई ऐसी रोमांटिक फिल्में रिलीज होंगी, जो दर्शकों के दिलों को छू लेंगी। आइए, जानते हैं कुछ खास फिल्मों के बारे में...
विज्ञापन
1 of 6
'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' और 'परम सुंदरी'
- फोटो : इंस्टाग्राम@janhvikapoor, varundvn
ये सभी बॉलीवुड रोमांटिक फिल्में 2025 और 2026 में सिनेमाघरों में रोमांस का जादू बिखेरेंगी। फैंस इन सितारों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री और दिल छू लेने वाली कहानियों का इंतजार कर रहे हैं। इस लिस्ट में वरुण धवन से लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा की रोमांटिक फिल्म शामिल हैं।
Trending Videos
2 of 6
'लव एंड वॉर'
- फोटो : इंस्टाग्राम
लव एंड वार
रणबीर कपूर, विक्की कौशल और आलिया भट्ट पहली बार एक साथ फिल्म 'लव एंड वार' में नजर आएंगे। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म 'लव एंड वार' को 2025 या फिर 2026 में रिलीज किया जाएगा। बहरहाल, फिल्म की रिलीज डेट की अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इस फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’
- फोटो : इंस्टाग्राम@karanjohar
तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की जोड़ी पहली बार फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' में नजर आएगी। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म होगी। फिल्म की शूटिंग क्रोएशिया में चल रही है। यह फिल्म 13 फरवरी 2026 को वैलेंटाइन वीक में रिलीज होगी। फैंस को इन दोनों की केमिस्ट्री का बेसब्री से इंतजार है।
4 of 6
धड़क 2
- फोटो : इंस्टाग्राम@karanjohar
धड़क 2
तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी पहली बार एक साथ करण जौहर की फिल्म 'धड़क 2' में नजर आएंगे। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म को 1 अगस्त 2025 को रिलीज किया जाएगा। करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म युवा प्यार की कहानी दिखाएगी।
विज्ञापन
5 of 6
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी
- फोटो : इंस्टाग्राम@varundvn
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी
वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' एक रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' 12 सितंबर 2025 को रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान कर रहे हैं। इस फिल्म में हल्की-फुल्की प्रेम कहानी देखने को मिलेगी। वैसे इस फिल्म से पहले वरुण और जान्हवी फिल्म 'बवाल' में एक साथ नजर आ चुके हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।