इन दिनों बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता और अभिनेत्री के बच्चों की डेटिंग की खबरें देखने को मिल रही हैं। सुपरस्टार के बच्चे अगर किसी के साथ नजर आते हैं तो उनकी डेटिंग की खबरें सामने आने लगती हैं। हालांकि इन खबरों में कितनी सच्चाई है इस बारे में कोई नहीं जानता है। वहीं,आज हम बात करने जा रहे हैं उन्हीं सेलेब्स किड्स की जो इन दिनों अपनी डेटिंग की खबरों के कारण चर्चा का विषय बने हुए हैं।
Bollywood Star Kids: बॉलीवुड सुपरस्टार्स के बच्चे इन्हें कर रहे डेट! जानें लिस्ट में कौन-कौन शामिल
इन दिनों बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता और अभिनेत्री के बच्चों की डेटिंग की खबरें देखने को मिल रही हैं। बॉलीवुड सितारों के बच्चों में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और अगस्त्य नंदा की डेटिंग की खबरें सामने आई हैं।
सुहाना खान और अगस्त्य नंदा
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी और महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा को आज कल एक साथ कई बार देखा गया है। जिसके चलते दोनों की डेटिंग की खबरें सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार बीते साल कपूर परिवार द्वारा आयोजित क्रिसमस पार्टी में अगस्त्य ने सुहाना को अपनी गर्लफ्रेंड के तौर पर इंट्रोड्यूस करवाया था। हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है यह किसी को नहीं पता। जल्द ही सुहाना और अगस्त्य अपनी आने वाली फिल्म द आर्चीज से डेब्यू करने जा रहे हैं। यह फिल्म इस साल ओटीटी पर नजर आने वाली है।
यह भी पढ़ें- Suhana Khan-Agastya Nanda: सुहाना खान संग इश्क फरमा रहे बिग बी के नाती अगस्त्य! तस्वीरें देख चौंक जाएंगे आप
जाह्नवी कपूर और शिखर पहारिया
बॉलीवुड की अभिनेत्री श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर भी इन दिनों अपने कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहारिया के साथ कई बार देखी गई हैं। जाह्नवी और शिखर इससे पहले भी एक रिलेशनशिप में थे। हालांकि बीच में दोनों का ब्रेकअप हो गया था, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों एक बार फिर से डेट कर रहे हैं। आपको बता दें शिखर पहारिया महाराष्ट्र के पूर्व सीएम सुशील कुमार शिंदे के पोते हैं।
यह भी पढ़ें- शादीशुदा मर्दों के प्यार में मर मिटीं ये बॉलीवुड अभिनेत्रियां
आर्यन खान और नोरा फतेही
शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान भी इन दिनों अपनी डेटिंग को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, रिपोर्ट्स की मानें तो आर्यन खान बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही को डेट कर रहे हैं। कुछ वक्त पहले दोनों को एक साथ दुबई की पार्टी में एंजॉय करते हुए देखा गया था। जिसके बाद से कहा जा रहा है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Aryan Khan: आर्यन खान ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ मनाया था न्यू ईयर, तस्वीर देख यूजर्स बोले- नोरा का क्या...
सारा अली खान और शुभमन गिल
अमृता सेन और सैफ अली खान की बड़ी बेटी अभिनेत्री सारा अली खान इन दिनों भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ डेटिंग को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल दोनों को एक साथ एक रेस्तरां में देखा गया था। जिसके बाद से उनकी डेटिंग की अफवाहें तेज हो गई हैं। इससे पहले सारा अली खान का नाम उनके को एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ जोड़ा गया था। हालांकि कार्तिक और सारा ने कभी भी इसको लेकर कोई बात नहीं की। अटकलें थीं कि क्रिकेटर शुभमन गिल इससे पहले सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को डेट कर रहे थे।
यह भी पढ़ें- Tamannah Bhatia: गोवा में बीच पर अकेले-अकेले मस्ती करती दिखीं तमन्ना भाटिया, लोगों ने पूछ लिया- विजय कहां है?