{"_id":"6335c5fc3f55d87d463a9dc1","slug":"brahmastra-part-one-shiva-day-21-box-office-collection-ranbir-kapoor-movie-performed-well-on-third-thursday","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Brahmastra Box Office Collection Day 21: 'ब्रह्मास्त्र' के कलेक्शन में आया सुधार? जानिए 21वें दिन की कमाई","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Brahmastra Box Office Collection Day 21: 'ब्रह्मास्त्र' के कलेक्शन में आया सुधार? जानिए 21वें दिन की कमाई
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Thu, 29 Sep 2022 10:05 PM IST
अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित और रणबीर कपूर-आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा' की रिलीज को आज इक्कीस दिन पूरे हो गए हैं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने पिछले 20 दिनों तक अच्छा प्रदर्शन किया है। करीब 410 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट और एक दशक की मेहनत के बाद बनी यह फिल्म रिलीज से पहले से ही चर्चाओं में थी। इस फिल्म को लेकर नकारात्मक टिप्पणी भी कम नहीं हुईं, साथ ही सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड चलाया गया वह अलग। मगर, जब फिल्म रिलीज हुई तो सारी बातें बेअसर साबित हुईं। फिल्म ने पहले सप्ताह ही अपने कलेक्शन से बातें बनाने वालों का मुंह बंद करा दिया।
Trending Videos
2 of 4
Brahmastra
- फोटो : सोशल मीडिया
'ब्रह्मास्त्र' रिलीज के तीसरे सप्ताह में भी एक करोड़ रूपये से अधिक का कलेक्शन कर रही है। बता दें कि फिल्म ने पहले सप्ताह ताबड़तोड़ कमाई की। दूसरे सप्ताह में फिल्म के कलेक्शन में थोड़ी गिरावट आनी शुरू हुई। मगर, ऐसे में 23 सितंबर 2022 ( नेशनल सिनेमा डे) पर एक बार फिर फिल्म के कलेक्शन में इजाफा होना शुरू हुआ। इस दिन फिल्मों के टिकट के दाम कम रखे गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका सबसे ज्यादा फायदा 'ब्रह्मास्त्र' को मिला और फिल्म ने करीब 10.79 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली। मेकर्स फिल्म के कलेक्शन में सुधार के लिए एक बार फिर सस्ते टिकट का ऑफर लेकर आए और शारदीय नवरात्रि के शुरुआती चार दिन टिकट के दाम 100 रुपये रखे गए। हालांकि, शुरू के तीन दिन (तीसरे सोमवार से तीसरे बुधवार तक) कलेक्शन में कोई खास सुधार नहीं आया। अब फिल्म का तीसरे गुरुवार का कलेक्शन भी सामने आ गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
Brahmastra
- फोटो : सोशल मीडिया
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय जैसे सितारों से सजी 'ब्रह्मास्त्र' के तीसरे सोमवार से गुरुवार तक की कमाई देखकर ऐसा नहीं लग रहा है कि 100 रुपये के टिकट का ऑफर दर्शकों को आकर्षित करने में मददगार साबित हुआ है! संभव है कि यह ऑफर वर्किंग डे में पेश किया गया है, इसलिए दर्शक इसका ज्यादा लाभ नहीं उठा पाए। तीसरे सोमवार को फिल्म ने 1.96 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तीसरे मंगलवार को 1.88 करोड़ और तीसरे बुधवार को 1.89 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। अब तीसरे गुरुवार यानी 21वें दिन का कलेक्शन भी आ गया है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक तीसरे गुरुवार को फिल्म ने 1.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 261.4 करोड़ रुपये हो गया है।
4 of 4
Brahmastra
- फोटो : सोशल मीडिया
'ब्रह्मास्त्र' का 26 से 29 सितंबर तक का यानी चार दिनों का कुल कलेक्शन भी नेशनल सिनेमा डे के कलेक्शन के बराबर नहीं बैठ पाया है। नेशनल सिनेमा डे पर जहां फिल्म ने 10.79 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, वहीं तीसरे सप्ताह के इन चार दिनों में फिल्म का कलेक्शन 7.53 करोड़ रुपये ही हुआ है। हालांकि, तीसरे सप्ताह के हिसाब से फिल्म का यह कलेक्शन अच्छा माना जा रहा है। अब मेकर्स की उम्मीद वीकेंड पर टिकी हैं। हालांकि, कल रिलीज हो रहीं 'विक्रम वेधा' और 'पीएस 1' के आगे 'ब्रह्मास्त्र' का जादू कितना चलेगा, यह देखना दिलचस्प होगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।