रणबीर कपूर की 'ब्रह्मास्त्र' पर मिल रहे जनता के शानदार रिस्पॉन्स के बाद फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी काफी खुश हैं। अयान इन दिनों अपनी फिल्म का जमकर प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान वह मीडिया से भी रूबरू हो रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने फिल्म के दूसरे भाग में बेहतर संवाद का वादा किया है। इस फिल्म को देखने के बाद कुछ लोगों ने इसके डायलॉग को लेकर अयान मुखर्जी की आलोचना की थी।
Brahmastra: 'ब्रह्मास्त्र' के डायलॉग्स की किरकिरी पर अयान मुखर्जी ने तोड़ी चुप्पी, फैंस से किया यह वादा
 
             
            दर्शकों का कहना था कि फिल्म में आलिया केवल शिवा का नाम ही लेती रहती हैं। अब लोगों की आलोचना के बाद निर्देशक ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस बात को गंभीरता से लेते हुए कहा कि फिल्म के अगले भाग में लोगों को अच्छे डायलॉग सुनने को मिलेंगे। अयान ने कहा, 'ब्रह्मास्त्र पार्ट-1 को बनाना काफी ज्यादा चुनौतीपूर्ण था। यह पूरी तरह से मेड इन इंडिया प्रोडक्ट है। इसलिए अब पार्ट 2 को बेहतर संवाद के साथ 2-3 साल में बनाना भी एक बहुत बड़ी चुनौती है।'
                
        
                                
        
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        Raju Srivastav: राजू श्रीवास्तव के परिवार ने आज मुंबई में रखी प्रार्थना सभा, इंडस्ट्री के लोग हुए शामिल
 
            गौरतलब है कि 'ब्रह्मास्त्र' ने 9 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। रिलीज के बाद से ही फिल्म ने टिकट खिड़की पर धमाल मचा दिया था। फिल्म ने बीते शनिवार को 5.20 करोड़ का कलेक्शन किया था। इससे एक दिन पहले यानी शुक्रवार को फिल्म के बिजनेस में जबरदस्त उछाल देखने को मिला था। इस फिल्म ने नेशनल सिनेमा डे के मौके पर कुल 10.74 करोड़ की कमाई की थी। 
                
        
                                
        
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        Rakhi Sawant: हेमा मालिनी के बयान पर राखी सावंत का पलटवार, बोलीं- 2024 में आप मुझे चुनाव लड़ते देखेंगे
 
            इसी के साथ फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 246.63 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म में रणबीर, आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी नजर आईं हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान का भी कैमियो रोल है जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
                
        
                                
        
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        Rupali Ganguly: अनुपमा ने वैनिटी वैन में किया गरबा डांस, फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन
 

