{"_id":"68948310ad7d48814003c99a","slug":"celebrate-raksha-bandhan-2025-special-with-these-beautiful-songs-of-bollywood-bhaiya-mere-rakhi-ke-bandhan-2025-08-07","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Raksha Bandhan: बॉलीवुड के इन गानों के बिना अधूरा है रक्षाबंधन, भाई-बहन के अटूट प्रेम की निशानी हैं ये नगमें","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Raksha Bandhan: बॉलीवुड के इन गानों के बिना अधूरा है रक्षाबंधन, भाई-बहन के अटूट प्रेम की निशानी हैं ये नगमें
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Sat, 09 Aug 2025 11:06 AM IST
सार
Special Song On Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन, भाई-बहन के प्यार और विश्वास का पवित्र त्योहार, हर साल बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई अपनी बहनों की रक्षा का वचन देते हैं। इस खास मौके को और भी यादगार बनाने के लिए कुछ पुराने और सदाबहार बॉलीवुड गाने हैं, जो इस त्योहार के भाव को खूबसूरती से बयां करते हैं। आइए, जानते हैं उन खास गानों के बारे में, जो रक्षाबंधन के जश्न को और प्यारा बना सकते हैं।
ये सभी गाने न सिर्फ रक्षाबंधन के त्योहार की भावना को बयां करते हैं, बल्कि भाई-बहन के रिश्ते की गहराई को भी उजागर करते हैं। इस रक्षाबंधन पर इन गानों को अपनी प्लेलिस्ट में शामिल करें। राखी बांधते समय, मिठाइयां खाते समय या परिवार के साथ बैठकर पुरानी यादें ताजा करते समय इन गानों को सुनें। ये गाने आपके इस खास दिन को और भी यादगार बना देंगे।
Trending Videos
2 of 9
फूलों का तारों का सबका कहना है
- फोटो : सोशल मीडिया
फूलों का तारों का सबका कहना है
1971 में आई फिल्म 'हरे रामा हरे कृष्णा' का गाना 'फूलों का तारों का सबका कहना है' आज भी लोग सुनना और गुनगुनाना पसंद करते हैं। यह गाना भाई-बहन के रिश्ते की मासूमियत और गहराई को दर्शाता है। इस गाने को लता मंगेशकर और किशोर कुमार ने अपनी मधुर आवाज में गाया है। गाने के बोल, "फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है," बहन के प्रति भाई के अनमोल प्यार को व्यक्त करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 9
भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना
- फोटो : सोशल मीडिया
भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना
फिल्म 'छोटी बहन' का प्रसिद्ध गाना 'भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना' आज भी रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधते वक्त गाती हैं। यह गाना रक्षाबंधन के त्योहार का प्रतीक बन चुका है। लता मंगेशकर की आवाज में गाया गया यह गाना हर बार रक्षाबंधन पर दिल को छू जाता है। गाने के बोल, "भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना," बहन की अपने भाई से प्रेम और विश्वास की पुकार को दर्शाते हैं।
4 of 9
बहना ने भाई की कलाई से
- फोटो : सोशल मीडिया
बहना ने भाई की कलाई से
1974 में आई फिल्म 'रेशम की डोरी' का गाना 'बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है...' हर बहन का पसंसीदा गाना बन चुका है। इस गाने को लता मंगेशकर ने गाया है और इसके बोल भाई-बहन के अटूट रिश्ते को दर्शाते हैं। "बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है, प्यार के दो तार से सारा संसार बांधा है," जैसे बोल इस त्योहार की भावना को और गहरा करते हैं।
मेरे भैया मेरे चंदा मेरे अनमोल रतन
फिल्म 'काजल' का गाना 'मेरे भैया मेरे चंदा मेरे अनमोल रतन' आशा भोसले की आवाज में है। यह गाना भाई के प्रति बहन के स्नेह को बहुत ही खूबसूरती से दर्शाता है। "मेरे भैया मेरे चंदा मेरे अनमोल रतन, तेरे लिए लाई हूं.." जैसे बोल इस गाने को रक्षाबंधन के लिए एकदम सही बनाते हैं। यह गाना उस खुशी और गर्व को व्यक्त करता है, जो एक बहन अपने भाई के लिए महसूस करती है। रक्षाबंधन के दिन इस गाने को सुनकर और मिठाई खाकर आप भी अपने भाई के साथ अपने रिश्ते की मिठास को और बढ़ा सकते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।