परिणीति चोपड़ा की गिनती बॉलीवुड के मल्टी टैलेंटेड सितारों में होती है। परी ने हाल ही में अभिनय के साथ-साथ संगीत में अपना पूर्ण करने बनाने की घोषणा की है। वहीं, अब अभिनेत्री ने अपनी आगामी परियोजना पर बड़ा अपडेट साझा किया है। परिणीति के हालिया एलान ने उनके फैंस के उत्साह को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है।
Chamkila: इम्तियाज अली की 'चमकीला' में 15 गाने गाएंगी परिणीति चोपड़ा, बड़े एलान से फैंस को किया उत्साहित
परिणीति चोपड़ा को आने वाले दिनों में इम्तियाज अली की फिल्म 'चमकीला' में देखा जाएगा। इस फिल्म को लेकर अभिनेत्री ने बड़ा खुलासा किया है, जिसने फैंस के उत्साह को बढ़ा दिया है।
परिणीति चोपड़ा ने खुलासा किया है कि वह इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित और दिलजीत दोसांझ अभिनीत अपनी अगली फिल्म 'चमकीला' के लिए लगभग 15 गाने गाएंगी। 'चमकीला' विवादास्पद पंजाबी लोक गायक अमर सिंह चमकीला की बायोपिक है, जो अपने विद्रोही रवैये के लिए जाने जाते थे। परिणीति उनकी पत्नी और साथी गायिका अमरजोत कौर की भूमिका निभाएंगी, जबकि दिलजीत 'चमकीला' के किरदार में नजर आएंगे।
इससे पहले परिणीति अपनी फिल्मों 'मेरी प्यारी बिंदू' और 'केसरी' के लिए गाना गा चुकी हैं। अभिनेत्री ने साफ किया है कि 'चमकीला' को साइन करने का एक मुख्य कारण उनकी संगीत प्रतिभा दिखाने का अवसर था। परिणीति ने कहा, 'मेरे द्वारा यह फिल्म करने का एक मुख्य कारण यह था कि मुझे इसमें लगभग 15 गाने गाने को मिल रहे थे। इस फिल्म के दौरान मेरे सह-कलाकार दिलजीत ने मुझे गाते हुए सुना और मुझसे लाइव प्रदर्शन करने के लिए कहा। मेरे आस-पास हर कोई मुझसे यह कहता था कि मैं मंच पर गा सकती हूं।'
NSD: 'थिएटर समूह अपनी स्क्रिप्ट बनाने के लिए स्वतंत्र है', पीएम की प्रशंसा वाली स्क्रिप्ट की आलोचना पर बोली NSD
बातचीत के दौरान परिणीति ने दो करियर बनाने के साथ-साथ एक शादीशुदा महिला के तौर पर अपनी नई जिंदगी शुरू करने की भी बात कही। उन्होंने कहा, 'मैं एक ही समय में दो करियर बनाना चाहती हूं। इसे स्वीकार करना एक रोमांचक चुनौती है। मैं कड़ी मेहनत करूंगी। मैं एक संगीतकार के रूप में ढल रही हूं और संगीत कार्यक्रमों की दुनिया के बारे में और अधिक सीख रही हूं। मैं ज्यादा सोच कर इसे बर्बाद नहीं करना चाहती। मैं बस इसका जुगाड़ करने जा रही हूं। निजी तौर पर मेरी मानसिकता अन्य अभिनेताओं से अलग है। ये सभी चीजें मेरी जिंदगी का सिर्फ एक हिस्सा हैं, मेरी पूरी जिंदगी नहीं।'
Priyamani: 'चेन्नई एक्सप्रेस' के बाद प्रियामणि को मिलने लगे थे डांस नंबर्स के ऑफर, बोलीं- ऐसे पहचान नहीं...
'चमकीला' फिल्म का संगीत एआर रहमान ने तैयार किया है, जो इम्तियाज अली की पिछली फिल्मों 'रॉकस्टार', 'हाईवे' और 'तमाशा' के लिए भी संगीत तैयार कर चुके हैं। पिछले साल फिल्म की आधिकारिक घोषणा की गई थी। साथ ही नेटफ्लिक्स ने इसका टीजर जारी करते हुए कैप्शन दिया था, 'जो नाम सालों से आपके दिल और दिमाग पर छाया है वो अब आपके सामने आया है। पंजाब के सबसे ज्यादा रिकॉर्ड्स बेचने वाले कलाकार अमर सिंह चमकीला की अनकही कहानी देखें, जल्द ही केवल नेटफ्लिक्स पर।'
Hema Malini: हेमा मालिनी ने अयोध्या में किए रामलला के दर्शन, बोलीं- मंदिर की वजह से लोगों को मिल रहा रोजगार