अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के बाद से फिल्मी जगत के सितारे अपना उत्साह जता रहे हैं। राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में अभिनेत्री से राजनेता बनीं हेमा मालिनी भी शामिल हुई थीं और उन्होंने वहां जश्न मनाने के लिए नृत्य भी किया था। वहीं अब एक बार फिर हेमा मालिनी रामलला के दर्शन करने अयोध्या राम मंदिर पहुंचीं।
Hema Malini: हेमा मालिनी ने अयोध्या में किए रामलला के दर्शन, बोलीं- मंदिर की वजह से लोगों को मिल रहा रोजगार
हेमा मालिनी ने आज शुक्रवार, 16 फरवरी को अयोध्या में ऐतिहासिक राम मंदिर के दर्शन किए, जिसकी खुशी उन्होंने फैंस के साथ भी साझा की। मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद हेमा मालिनी ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि हमने अच्छे दर्शन किए। यहां सभी व्यवस्थाएं अच्छी हैं। मंदिर की वजह से इतने सारे लोगों को रोजगार मिल रहा है।
#WATCH | Uttar Pradesh | After offering prayers at Ayodhya's Ram temple, BJP MP Hema Malini says, "We had a good 'darshan'. All the arrangements are good here...Because of the temple, so many people are getting employment... " pic.twitter.com/hHV85Euigx
Bollywood Star: विदेश में जन्मे हैं बॉलीवुड के ये मशहूर सितारे, भारत आकर दर्शकों के दिलों में बनाई खास जगह
अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में भगवान राम का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को आयोजित किया गया था। मंदिर में अनुष्ठान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित लोगों का अभिवादन करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि रामलला की मूर्ति का अनावरण न केवल लंबे संघर्ष के बाद जीत का पल है, बल्कि विनम्रता का भी क्षण है। यह हम सभी के लिए सिर्फ उत्सव का क्षण नहीं है, बल्कि भारतीय समाज के युग के आगमन का प्रतीक है। यह अवसर जितना विजय का है, उतना ही विनम्रता का भी है।
Rakul Preet Singh: शादी से पहले ट्रोल हो रही हैं रकुल? बोलीं- सोशल मीडिया पर मजबूत सोच रखने की है जरूरत
वहीं बात करें हेमा मालिनी की तो वे लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन अब उन्होंने हिंदी फिल्मों में वापसी की इच्छा भी जताई है। दरअस, अपने पति और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र सिंह देओल के अभिनय के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें 88 वर्ष की उम्र में भी फिल्मों का शौक है, जो आज के अभिनेताओं में मिलना मुश्किल है। उनकी पूरी जिंदगी कैमरे के सामने गुजरी है, लेकिन वे आज भी फिल्मों में काम करने के लिए उत्साहित रहते हैं। वे आज भी फिट रहते हैं, जो एक खास किरदार निभाने के लिए जरूरी भी है।
Rajeev Khandelwal: 'मैं ऐसा कलाकार नहीं हूं', शोटाइम में अरमान का किरदार निभाने पर बोले राजीव खंडेलवाल
इसके साथ ही हेमा ने दोबारा अपना अभिनय करियर शुरू करने के बारे में बात करते हुए कहा कि मैंने फिल्म उद्योग में दिग्गज निर्देशकों के साथ काम करते हुए शानदार पारी खेली है। मैं अपनी इस यात्रा और नृत्य के साथ खुद को सक्रिय रखती हूं। मैं अच्छी और फिट दिखना चाहती हूं। आज भी अगर कोई अच्छी भूमिका मिलती है तो मैं उसे कर निभाने के लिए तैयार हूं।
Amaran: शिवकार्तिकेयन की 'एसके 21' के शीर्षक से उठा पर्दा, कमल हासन ने जारी किया फिल्म का टीजर