{"_id":"5d6cebd88ebc3e01525581a7","slug":"comedian-kevin-hart-car-crashed-and-bigg-boss-marathi-winner-here-are-top-news-of-entertainment","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"पॉपुलर कॉमेडियन केविन हार्ट का एक्सीडेंट और ये बना बिग बॉस एम का विजेता, मनोरंजन की 5 खबरें","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
पॉपुलर कॉमेडियन केविन हार्ट का एक्सीडेंट और ये बना बिग बॉस एम का विजेता, मनोरंजन की 5 खबरें
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अपूर्वा राय
Updated Mon, 02 Sep 2019 04:17 PM IST
विज्ञापन
1 of 5
केविन हार्ट
Link Copied
जाने माने कॉमेडियन केविन हार्ट की कार की एक्सीडेंट हो गया है। गंभीर चोट लगने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। खबरों की मानें तो लॉस एंजेलिस काउंटी के मुलहोलैंड हाईवे पर रविवार की तड़के हार्ट की कार का एक्सीडेंट हुआ। कार में दो अन्य लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि केविन हार्ट के ड्राइवर ने कार का नियंत्रण खो दिया और कार खाई में लुढ़क गई। केविन हार्ट गंभीर रूप से घायल हैं।
Trending Videos
2 of 5
ब्रूना अब्दुल्ला
- फोटो : social media
अक्षय कुमार के साथ फिल्म देसी बॉयज में काम कर चुकीं एक्ट्रेस और मॉडल ब्रूना अब्दुल्ला नेहाल ही में अपनी पहली बेटी को जन्म दिया है। ब्रूना ने अपनी बेटी का नाम ईसाबेल (Isabelle) रखा है। ब्रूना ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की तस्वीर शेयर करके इस बाच की जानकारी दी। ब्रूना ने लिखा, 'हमारे परिवार के नए सदस्य से इंट्रोड्यूस करते हुए काफी गर्व महसूस हो रहा है। मेरी बेटी का जन्म 31 अगस्त को मुंबई में हुआ है। हम सभी काफी खुश हैं।'
मराठी बिग बॉस के सीजन 2 के विनर की घोषणा हो चुकी है। शिव ठाकरे इस सीजन के विजेता बने हैं। एमटीवी रोडीज के कंटेस्टेंट रह चुके शिव ने ईमानदारी के साथ गेम खेला जिसके चलते वे दर्शकों और बाकी कंटेस्टेंट्स को प्रभावित कर पाए। फिनाले एपिसोड को दिग्गज अभिनेता महेश मांजरेकर ने होस्ट किया था।
aishwarya rai, julia roberts
- फोटो : social media
ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक प्रिंट मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया है। लेकिन इस तस्वीर पर हार्पर्स बाजार मैगजीन के लिए हुए केट विंसलेट के फोटोशूट की नकल का आरोप लगा है। 'डाइट सब्य' नामक एक इंस्टाग्राम अकाउंट ने दोनों कवर की फोटो शेयर की गई है जिसमें अभिनेत्रियां अलग-अलग रंग के गाउन पहनकर लगभग एक जैसे पोज दे रही हैं। हालांकि ऐश्वर्या पर इस पर कोई बयान सामने नहीं आया है।
पत्नी संग वेकेशन से लौटे आयुष्मान
- फोटो : social media
पत्नी ताहिरा कश्यप संग ऑस्ट्रिया वेकेशन मनाने गए आयुष्मान खुराना अब छुट्टियां मनाकर लौट आए हैं। आयुष्मान को पत्नी ताहिरा के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। पिछले 6 महीने में आयुष्मान का फैमिली के साथ यह पहला हॉलीडे ट्रिप था। दोनों ने सोशल मीडिया पर वेकेशन की कई तस्वीरें साझा की थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।