{"_id":"5d6ceeed8ebc3e93c02aef97","slug":"arjun-kapoor-uncle-sanjay-kapoor-interesting-comment-on-malaika-arora-photo","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"मलाइका अरोड़ा की तस्वीर पर अर्जुन कपूर के चाचा ने किया कमेंट, 'तुम्हारे घर का फोटोग्राफर...'","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
मलाइका अरोड़ा की तस्वीर पर अर्जुन कपूर के चाचा ने किया कमेंट, 'तुम्हारे घर का फोटोग्राफर...'
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: anand anand
Updated Mon, 02 Sep 2019 04:14 PM IST
विज्ञापन
1 of 5
Malaika Arora,Sanjay Kapoor
- फोटो : amar ujala
Link Copied
बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर लंबे समय से मलाइका अरोड़ा को डेट करने की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं। इन दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है। अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा इन दिनों ऑस्ट्रिया में छुट्टियां मना रहे हैं। ये दोनों वहां की तस्वीर समय मिलते ही सोशल मीडिया पर साझा भी कर रहे हैं। ऐसे में मलाइका की एक तस्वीर पर अर्जुन कपूर के चाचा और अभिनेता संजय कपूर ने बेहद मजेदार कमेंट किया है।
Trending Videos
2 of 5
Malaika Arora
- फोटो : social media
दरअसल, मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी संडे'। वहीं संजय कपूर ने उनकी इस तस्वीर में पर कमेंट किया, 'तुम्हारे घर का फोटोग्राफर अच्छी तरह काम कर रहा है...।' सोशल मीडिया यूजर्स संजय कपूर के इस कमेंट को काफी पसंद कर रहे हैं साथ ही अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
वहीं हमेशा सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली मलाइका अरोड़ा हाल ही में अपनी एक तस्वीर की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में वह अकेली खड़ी नजर आ रही थीं। उनके पीछे रंग बिरंगे फूल दिख रहे थे। इस तस्वीर में उन्होंने कैजुअल आउटफिट पहनना हुआ था। इसे तस्वीर को शेयर करते हुए मलाइका ने कैप्शन में लिखा, 'मुझे लगता है मैं अपने विचारों में खो गई हूं।'
4 of 5
Malaika Arora
- फोटो : Social Media
इस तस्वीर के बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने मलाइका को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- 'एक अरोड़ा, जिसने किसी को न छोड़ा, अर्जुन से लेकर अरबाज तक।' एक और यूजर ने लिखा- 'मलाइका का जायका..ससुराल लेकर मायका..अरबाज की कर दी जेब खाली, अब अर्जुन रखा किराए का।'
विज्ञापन
5 of 5
Malaika Arora
- फोटो : Social Media
आपको बता दें कि मलाइका ने एक इंटरव्यू में अपने और अर्जुन के रिलेशन के बारे में कहा था कि वो नकारात्मक बातों से बिल्कुल प्रभावित नहीं होती हैं । ये सब चीजें आम हैं। मलाइका ने कहा- 'आप लोगों को नहीं रोक सकते, ये उनकी खुद की राय है। लोग हर चीज की जांच-परख करते हैं। मान लीजिए अगर आप इस बिजनेस में हैं, आपको इन सब चीजों की आदत हो जाएगी। ये स्थिति किसी भी सेलेब्रेटी के सामने हो सकती है।'
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।