{"_id":"5d6ce2658ebc3e93cd669b6c","slug":"rakhi-sawant-has-troll-so-many-time-before-wearing-revealing-dress-in-chappan-chhuri-song-launch","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"रोते-रोते रिवीलिंग ड्रेस की खामियां गिनाने वालीं राखी इन 4 वजहों से भी हो चुकी हैं ट्रोल","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
रोते-रोते रिवीलिंग ड्रेस की खामियां गिनाने वालीं राखी इन 4 वजहों से भी हो चुकी हैं ट्रोल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: anand anand
Updated Mon, 02 Sep 2019 03:45 PM IST
विज्ञापन
rakhi sawant
- फोटो : amar ujala
बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत सोशल मीडिया पर काफी सक्रिया रहती हैं। वह अपनी पोस्ट की वजह से आए दिन ट्रोल भी होती रहती हैं। अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर रोते हुए एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में वह अपनी रिवीलिंग ड्रेस की वजह से रोती नजर आईं। दरअसल, राखी सावंत ने हाल ही में अपना नया आइटम सॉन्ग छप्पन छुरी लॉन्च किया। गाने की लॉन्चिंग के दौरान उन्होंने रिवीलिंग ड्रेस पहनी थी जिसके बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया। इस वीडियो में राखी ने रोते अपना दर्द जाहिर किया है। वहीं ये पहला मौका नहीं है जब राखी सावंत ट्रोल हुई हैं। आपको बताते हैं राखी सावंत कब-कब ट्रोल हुई हैं।
Trending Videos
दीपक कलाल,राखी सावंत
- फोटो : social media
राखी सावंत कुछ ना कुछ ऐसा कर देती हैं कि सुर्खियों में आ जाती हैं। बीते दिनों राखी सावंत अपने दोस्त दीपक कलाल की पिटाई का वीडियो साझा करने की वजह से भी सुर्खियों में थीं। दीपक लगातार उनपर कुछ न कुछ टिप्पणी कर रहे थे। उन्होंने राखी के पति के लिए वीडियो शेयर कर अपशब्द कहे थे, जिसके बाद राखी सावंत की ननद सामने आईं।
राखी सावंत के पति रितेश की बहन दीपक कलाल की इस हरकत से इतनी नाराज थीं कि उनकी जमकर पिटाई कर दी। ये खबर खुद राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए दी। राखी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, मेरे पति की बहन ने दीपक की धुनाई की। राखी सावंत के इस खुलासे के बाद कई सोशल मीडिया यूजर ने उन्हें ट्रोल किया और कई भद्दे कमेंट भी किए।
राखी सावंत के पति रितेश की बहन दीपक कलाल की इस हरकत से इतनी नाराज थीं कि उनकी जमकर पिटाई कर दी। ये खबर खुद राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए दी। राखी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, मेरे पति की बहन ने दीपक की धुनाई की। राखी सावंत के इस खुलासे के बाद कई सोशल मीडिया यूजर ने उन्हें ट्रोल किया और कई भद्दे कमेंट भी किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
Arun Jaitley and Rakhi Sawant
- फोटो : Social Media
भारतीय राजनीति के दिग्गज नेता अरुण जेटली के निधन पर राखी सावंत ने ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया था कि उन्हें काफी ट्रोल होना पड़ा था। राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में उन्होंने पूर्व वित्त मंत्र अरुण जेटली की आत्मा की शांति की कामना करते हुए कहा था कि उन्हें जेटली के निधन के बारे में 10 दिन पहले ही पता चल चुका था।
इतना ही नहीं राखी सावंत ने कहा कि भगवान ने उन्हें ऐसी शक्ति दी है जिससे उन्हें पहले से ही पता चल जाता है। राखी सावंत के इस वीडियो के बाद उन्हें सोशल मीडिया यूजर्स न केवल ट्रोल किया बल्कि जमकर लताड़ भी लगा रहे हैं। vishnu22.hr2018 ने राखी सावंत के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- 'तुम भी मर जाओ घटिया औरत।' वहीं sunny__k__soni ने लिखा- 'थोड़ी तमीज की कमी है, सपने में देख लेना।'
इतना ही नहीं राखी सावंत ने कहा कि भगवान ने उन्हें ऐसी शक्ति दी है जिससे उन्हें पहले से ही पता चल जाता है। राखी सावंत के इस वीडियो के बाद उन्हें सोशल मीडिया यूजर्स न केवल ट्रोल किया बल्कि जमकर लताड़ भी लगा रहे हैं। vishnu22.hr2018 ने राखी सावंत के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- 'तुम भी मर जाओ घटिया औरत।' वहीं sunny__k__soni ने लिखा- 'थोड़ी तमीज की कमी है, सपने में देख लेना।'
Rakhi Sawant
- फोटो : instagram
राखी सावंत ने 23 अगस्त को इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट किया था। फोटो में एक मां एक बच्चे के साथ नजर आ रही हैं। फोटो बेहद प्यारी थी और इस फोटो पोस्ट के बाद से ही राखी सावंत से उनके फैंस पूछ रहे हैं कि क्या वो प्रेग्नेंट हैं। राखी के इस पोस्ट पर कई कमेंट्स आए हैं जिनमें से अधिकतर कमेंट्स में यही एक सवाल है कि क्या वो प्रेग्नेंट हैं।
वहीं कुछ यूजर राखी को ट्रोल करने की भी कोशिश कर रहे है। ऐसे ही एक यूजर ने लिखा- शादी के बाद प्रेग्नेंसी का नाटक शुरू, कमाल का दिमाग है... ।'
वहीं कुछ यूजर राखी को ट्रोल करने की भी कोशिश कर रहे है। ऐसे ही एक यूजर ने लिखा- शादी के बाद प्रेग्नेंसी का नाटक शुरू, कमाल का दिमाग है... ।'
विज्ञापन
rakhi sawant
- फोटो : social media
अपने बेबाक बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर राखी सावंत अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। अपनी शादी के कुछ दिन बाद राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट किया था कि सोशल मीडिया यूजर्स राखी से पूछ रहे हैं- शादी टूट गई क्या ? दरअसल राखी सावंत ने 20 अगस्त को एक के बाद एक इंस्टाग्राम पर तीन फोटोज पोस्ट किए।
हालांकि ये फोटोज राखी सावंत के नहीं बल्कि एक एनिमेटेड लड़की की फोटोज थीं। तस्वीरों में ये लड़की रोती हुई नजर आईं। राखी के इन फोटोज पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे थे। ऐसे में एक यूजर ने लिखा- 'क्या तुम्हारी शादी टूट गई?' वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट में लिखा 'तलाक?'
पढ़ें: राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर किया कुछ ऐसा, सोशल मीडिया यूजर्स ने पूछा- शादी टूट गई क्या ?
हालांकि ये फोटोज राखी सावंत के नहीं बल्कि एक एनिमेटेड लड़की की फोटोज थीं। तस्वीरों में ये लड़की रोती हुई नजर आईं। राखी के इन फोटोज पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे थे। ऐसे में एक यूजर ने लिखा- 'क्या तुम्हारी शादी टूट गई?' वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट में लिखा 'तलाक?'
पढ़ें: राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर किया कुछ ऐसा, सोशल मीडिया यूजर्स ने पूछा- शादी टूट गई क्या ?