{"_id":"67dd532689c540e2970e7bdd","slug":"controversial-films-sparks-violence-vicky-kaushal-chhaava-pk-ram-leela-bajirao-mastani-padmaavat-2025-03-21","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Controversial Films: 'छावा' से पहले इन फिल्मों की रिलीज के बाद हुआ विवाद, फिर भी बनीं ब्लॉकबस्टर","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Controversial Films: 'छावा' से पहले इन फिल्मों की रिलीज के बाद हुआ विवाद, फिर भी बनीं ब्लॉकबस्टर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी
Updated Fri, 21 Mar 2025 05:23 PM IST
सार
Controversial Films: 'छावा' की रिलीज के बाद नागपुर में हिंसा भड़क उठी है। 'छावा' से पहले भी कई फिल्में ऐसी रही हैं, जिनकी रिलीज के बाद दर्शकों में आक्रोश देखने को मिला और कई जगह विरोध प्रदर्शन हुआ था।
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा' 14 फरवरी को रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की। एक ओर जहां फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली तो वहीं, दूसरी ओर यह फिल्म दंगे भड़काने के आरोपों में भी घिर गई।
दरअसल, 'छावा' को लेकर कई दर्शकों का गुस्सा भी भड़का है। एक समुदाय के लोग इस फिल्म से इतने भावुक हो उठे, जिससे नागपुर में हिंसा भड़क गई। 'छावा' पहली फिल्म नहीं है, जिसकी रिलीज के बाद विवाद हुआ है, बल्कि इस लिस्ट में कई फिल्में शामिल हैं। चलिए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में...
Trending Videos
2 of 6
छावा
- फोटो : इंस्टाग्राम@vickykaushal09
छावा
इस लिस्ट की शुरुआत सबसे पहले 'छावा' से ही करते हैं। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विक्की ने संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। वहीं, रश्मिका ने उनकी पत्नी की भूमिका निभाई है। फिल्म देखने के बाद कई दर्शक नागपुर की सड़कों पर निकल पड़े। वे लोग क्रूर शासक औरंगजेब की कब्र उखाड़ फेंकना चाहते थे, जिस कारण दो समुदायों में भिड़ंत हो गई। इस कारण नागपुर में हिंसा भड़क उठी।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
बाजीराव मस्तानी
- फोटो : यूट्यूब
बाजीराव मस्तानी
निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' को लेकर मराठा समुदाय भी भड़क गया था। उन्होंने निर्देशक पर आरोप लगाया था कि उन्होंने बाजीराव और मस्तानी के व्यक्तित्व को ठीक ढंग से पर्दे पर पेश नहीं किया है। कहा गया था कि एक सम्राट को डांसर बना दिया। इसके साथ ही इतिहास के साथ भी छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया था।
4 of 6
पद्मावत
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
पद्मावत
इस कड़ी संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' भी शामिल है। इसका भी विवादों से गहरा नाता है। इस फिल्म के नाम पर बहुत बवाल मचा था। हालांकि, सीबीएफसी के आदेश के बाद इसका नाम बदला गया। इसके बाद भी इस फिल्म को आगजनी, धमकी जैसे कई समस्याओं से जूझना पड़ा। यहां तक कि दीपिका को नाक काटने की धमकी भी दी गई थी। कई राज्यों में फिल्म बैन रही लेकिन रिलीज के बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी। इस फिल्म ने पहले दिन ही 18 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं कुल कलेक्शन 585 करोड़ रहा।
विज्ञापन
5 of 6
गोलियों की रासलीला राम-लीला
- फोटो : इंस्टाग्राम
गोलियों की रासलीला: रामलीला
'बाजीराव मस्तानी' से पहले भंसाली ने दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के साथ 'रामलीला' फिल्म बनाई थी। इसका नाम आने के बाद से ही फिल्म के नाम को लेकर ऐसा विवाद हुआ, जिससे संजय भंसाली को फिल्म का नाम बदलकर 'गोलियों की रासलीला-रामलीला' रखना पड़ा। इस फिल्म ने पहले दिन 12.80 करोड़ किया। इस फिल्म ने कुल 356 करोड़ का कलेक्शन किया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।