{"_id":"60ab78d47293a22e00786d68","slug":"corona-crisis-these-stars-upset-due-to-lack-of-work-in-lockdown-ayub-khan-himani-shivpuri","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"कोरोना संकट: काम नहीं मिलने से तंगी के शिकार हुए ये सितारे, खुलकर बयां किया दर्द","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
कोरोना संकट: काम नहीं मिलने से तंगी के शिकार हुए ये सितारे, खुलकर बयां किया दर्द
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: स्वाति सिंह
Updated Mon, 24 May 2021 03:32 PM IST
विज्ञापन
1 of 5
टीवी स्टार्स
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
पिछले साल से देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है और अभी तक इसकी ये जंग जारी है। इस साल देश में कोरोना की दूसरी लहर पहले से कहीं ज्यादा तबाही मचा रही है। इस संक्रमण से लोग अपनो को खो रहे हैं और बहुत से लोग आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे हैं। महामारी के चलते टीवी और फिल्मों की शूटिंग पर रोक लगा दी गई है जिसके कारण मनोरंजन जगत के सितारों का भी जबरदस्त नुकसान हो रहा है। बॉलीवुड के बड़े बड़े सितारे भी अब आर्थिक तंगी का सामना करने लगे हैं। हाल ही में ईशान खट्टर की सौतेली मां और अभिनेत्री वंदना सजनानी ने भी खुलासा किया है कि उनकी सारी बचत खत्म हो गई है और वो काफी मुश्किल में हैं। वंदना ने बताया है कि वो और उनके पति राजेश खट्टर आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं क्योंकि उनकी सारी बचत अस्पताल में खर्च हो चुकी है। इसी कड़ी में आज हम आपको उन स्टार्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने खुद लॉकडाउन में अपने बुरे हाल और तंगहाली के बारे में बताया है।
Trending Videos
2 of 5
अयूब खान
- फोटो : Twitter
आमिर खान की फिल्म मेला और दिल चाहता है के एक्टर अयूब खान ने कोरोना के प्रभाव का दर्द बयां किया है। उन्होंने कहा कि इस वजह से डेढ़ साल से काम नहीं मिला। अभिनेता अयूब खान दिग्गज एक्टर बेगम पारा और नासिर खान के बेटे हैं। वह जाने माने अभिनेता दिलीप कुमार और शायरा बानो के भतीजे भी हैं। एक इंटरव्यू में अयूब खान ने कहा कि बीते डेढ़ साल से मैंने एक रुपया नहीं कमाया है। मेरी बचत से ही सब चल रहा था और उसमें भी कुछ ही रुपये बचे हैं। अगर कोरोना वायरस से पैदा हुई हालत में सुधार नहीं हुआ तो उनके पास मदद मांगने के अलावा दूसरा कोई ऑप्शन नहीं रहेगा। अयूब ने कहा कि बिना कमाई के तनाव भी महसूस हो रहा है। सिचुएशन नॉर्मल नहीं है और इसे लेकर ज्यादा कुछ नहीं किया जा सकता है। जो आपके पास है आपको उसी में गुजारा करना पड़े।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
अतुल वीरकर
- फोटो : सोशल मीडिया
अभिनेता अतुल वीरकर तारक मेहता का उल्टा चश्मा समेत कई सारे शो में नजर आ चुके हैं। साथ ही वे मराठी सिनेमा से भी जुड़े हुए हैं। अभिनेता बोले, 'लॉकडाउन ने सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि हर किसी को प्रभावित किया है। पर मेरा मामला थोड़ा अलग है। मेरे ऊपर मेरे बच्चे की जिम्मेदारी है जो इस वक्त गंभीर बीमारी से लड़ रहा है। मैं बेटा बाकी सामान्य बच्चों की तरह खड़ा नहीं हो सकता है और न ही कुछ और काम कर सकता है। वह हमेशा बिस्तर पर पड़ा रहता है।'
4 of 5
हिमानी शिवपुरी
- फोटो : इंस्टाग्राम
दिग्गज अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी ने भी इस महामारी के कराण काम बंद होने के बारे में बात की है। हिमानी शिवपुरी के अनुसार, यह बहुत ही कठिन समय है। खासकर, उन उम्रदराज एक्टर्स के लिए जिनके पास आय का साधन नहीं है। हिमानी शिवपुरी ने एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए खुलासा किया कि भले ही पुराने कलाकार अभी भी काम कर रहे हैं लेकिन उनके लिए यह संघर्ष करने का समय है। हिमानी शिवपुरी के अनुसार, पिछले एक साल बहुत कम इनकम हो रही है। हिमानी शिवपुरी ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया है। हिमानी शिवपुरी 'दिलवाले दुल्हिनया ले जाएंगे', 'मैं प्रेम की दीवानी हूं', 'हीरो नंबर 1', 'हम आपके हैं कौन', 'मेहंदी' सहित कई फिल्मों का हिस्सा रही हैं।
विज्ञापन
5 of 5
घनश्याम नायक 'नट्टू काका'
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नट्टू काका का किरदार निभाने वाला घनश्याम नायक के साथ भी हो रहा है। नट्टू काका उर्फ घनश्याम नायक ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह पिछले एक महीने से घर पर हैं। उन्हें ये भी नहीं पता कि उन्हें शूटिंग के लिए दोबारा कब बुलाया जाएगा या शो में उनके किरदार की शूटिंग कब से शुरू होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते अभी तो शो की शूटिंग को पूरी तरह से रोक दिया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।