बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल की फिल्म 'क्रैक' आखिरकार रिलीज हो चुकी है। फिल्म में विद्युत के साथ अर्जुन रामपाल और नोरा फतेही भी एक्शन अवतार में नजर आए हैं। फिल्म में अभिनय के अलावा विद्युत जामवाल ने अब्बास सैय्यद के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण भी किया है। 'क्रैक-जीतेगा तो जिएगा' एक स्पोर्ट्स फिल्म है, जो आदित्य दत्त द्वारा निर्देशित है। फिल्म रिलीज का आज पहला दिन था। वहीं कई उत्साहित फैंस फिल्म को देखकर लौटे और अपनी प्रतिक्रिया साझा की। फिल्म की रिलीज के पहले दिन पहला शो देखकर लौटे दर्शकों से फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। ऐसे में चलिए जानते हैं फिल्म को लेकर क्या है दर्शकों की प्रतिक्रिया...
Crakk Public Review: 'विद्युत ने किया सिर्फ एक्शन और अर्जुन का अभिनय कमाल', 'क्रैक' फिल्म देखकर बोले दर्शक
'क्रैक' देखकर लौटे एक दर्शक से पूछा गया कि फिल्म कैसी है? उन्होंने जवाब दिया, 'फिल्म अच्छी है, फिल्म में एक्शन है। थोड़ा सस्पेंस और थ्रिलर भी है। अर्जुन रामपाल ने भी अच्छा एक्शन किया है, विद्युत का एक्शन सबसे ज्यादा है, नोरा भी ठीक हैं। फिल्म की कहानी रेस पर आधारित है, जो बहुत अच्छी है। फिल्म सबको जरूर देखनी चाहिए।' अन्य दर्शक से कलाकारों के अभिनय को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया, 'फिल्म बहुत अच्छी है, कहानी भी ठीक है। एक्शन सींस बहुत ज्यादा हैं और विद्युत ने एक बार फिर अपने एक्शन अवतार से कमाल कर दिया है। अर्जुन रामपाल ने भी अपना बेहतर प्रदर्शन देने की कोशिश की, लेकिन नोरा की भूमिका ने थोड़ा निराश किया, क्योंकि एक अभिनेत्री के तौर पर कहानी में उनकी भूमिका कुछ खास नहीं थी।
तीसरे दर्शक से सवाल किया गया कि फिल्म में तीनों कलाकारों की केमिस्ट्री कैसी थी? तो उन्होंने जवाब दिया, 'फिल्म बहुत अच्छी लगी। यह फिल्म खेल पर आधारित है, जो युवाओं को क्लाइमेक्स तक बांधे रखेगी। तीनों कलाकारों की केमिस्ट्री बहुत अच्छी है। यह फिल्म पारिवारिक फिल्म है। विद्युत को हम एक्शन हीरो के तौर पर जानते हैं और उनका भरपूर एक्शन था, जो बहुत पसंद आया।
Article 370 Public Review: 'असली तथ्य जानने के लिए सबको यह फिल्म देखनी चाहिए', 'आर्टिकल 370' देखकर बोले दर्शक
वहीं कुछ दर्शकों ने फिल्म की खामियां भी गिनवाईं। एक दर्शक ने कहा, 'फिल्म की कहानी खास नहीं है, फिल्म एवरेज है। इसकी कहानी 'लक' फिल्म और 'खतरों के खिलाड़ी' की याद दिलाती है। फिल्म में अर्जुन रामपाल का अभिनय अच्छा था। विद्युत ने एक्शन के अलावा कुछ खास कमाल नहीं दिखाया। उनका अभिनय इतना खास नहीं था और नारा ने भी थोड़ा निराश किया है। हालांकि फिल्म को एक बार देख सकते हैं। दर्शक पहली बार फिल्म देखने पर थकाऊ महसूस नहीं करेंगे।' वहीं अन्य दर्शक ने कहा कि अच्छी फिल्म है। आजकल एक्शन फिल्में ज्यादा आ रही हैं, लेकिन फिल्म की कहानी कुछ खास नहीं है, सिर्फ एक्शन स्टंट्स हैं। नोरा फतेही से थोड़ा निराश हो गए। उन्होंने फिल्म में ग्लैमर नहीं दिखाया। सामाजिक फिल्म नहीं है, जो परिवार देखें, क्योंकि कहानी में इतना दम नहीं है, यह बिल्कुल खतरों का खिलाड़ी की तरह है। हां, फिल्म के गाने अच्छे हैं।'
Alia Bhatt: स्पाई यूनिवर्स की फिल्म में शाहरुख की शिष्या बनेंगी आलिया! किंग खान की 'पठान' से होगा खास कनेक्शन
कुछ दर्शक फिल्म की कहानी से भी थोड़ा निराश नजर आए। एक दर्शक ने कहा, 'फिल्म में एक्शन स्टंट के बारे में बताया गया है, जिसे बताने से थोड़ा परहेज करना चाहिए, क्योंकि आजकल के युवा उनसे सीखकर ऐसे स्टंट करने की कोशिश करते हैं और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। कुल मिलाकर फिल्म की कहानी समझ नहीं आई कि वह बताना क्या चाह रहे थे। अभिनय की बात करें तो विद्युत ठीक हैं, लेकिन अर्जुन रामपाल का अभिनय ज्यादा अच्छा है। उनका रोल बड़ा होना चाहिए था।' एक अन्य दर्शक ने कहा, 'फिल्म में एक्शन और सिर्फ एक्शन है। 'क्रैक' में सैफ अली खान और सलमान खान की फिल्म सीरीज 'रेस' की कहानी की झलक देखने को मिली और एक समय पर ऐसा लगेगा कि हम रोहित शेट्टी का शो 'खतरों के खिलाड़ी' देख रहे हैं। अर्जुन रामपाल का अभिनय अच्छा था और विद्युत का एक्शन, लेकिन नोरा ने ग्लैमर के अलावा कुछ नहीं दिखाया। उनकी इस फिल्म में कोई खास भूमिका नहीं थी।
The Crew: 'द क्रू' से सामने आया करीना-तब्बू और कृति का पोस्टर, एयर होस्टेस के लुक में जचीं तीनों हसीनाएं