सब्सक्राइब करें

Deepshikha Nagpal: दो शादी करके भी सिंगल है शाहरुख की फिल्म की ये हीरोइन, टीवी से लेकर बॉलीवुड तक बनाई पहचान

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पलक शुक्ला Updated Sat, 20 Aug 2022 10:19 AM IST
विज्ञापन
Deepshikha Nagpal Birthday Special Know about actress life unknown facts career marriage
दीपशिखा नागपाल - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

किसी जमाने में बॉलीवुड से लेकर टीवी तक की दुनिया में अपना सिक्का जमा चुकी अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल आज यानी 20 अगस्त को अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं। 28 साल से इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का दम दिखा रही दीपशिखा नागपाल छोटे पर्दे का भी एक जाना पहचाना चेहरा हैं और उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है। ऑनस्क्रीन जिंदगी की तरह ही ऑफ स्क्रीन भी दीपशिखा की जिंदगी काफी दिलचस्प और उतार चढ़ाव वाली रही है। तो आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ बातों के बारे में।     

loader
Trending Videos
Deepshikha Nagpal Birthday Special Know about actress life unknown facts career marriage
दीपशिखा नागपाल - फोटो : Instagram

यहां से हुई फिल्मी करियर की शुरुआत
दीपशिखा नागपाल का जन्म प्रसिद्ध लेखक और अभिनेता अश्विनी नाग के घर हुआ था। उनकी मां श्रद्धा पचोटिया भी अभिनेत्री थी, ऐसे में उनका सिनेमा इंडस्ट्री की ओर झुकाव होना कोई बड़ी बात नहीं है। दीपशिखा नागपाल ने अपना फिल्मी सफर साल 1994 में आई फिल्म 'बेताज बादशाह' से किया था, जिसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। लेकिन उन्हें पहचान शाहरुख खान की 'कोयला' और 'बादशाह' जैसी फिल्मों से मिली। इनके साथ ही दीपशिखा ने पार्टनर, प्यार में ट्विस्ट और कॉरपोरेट जैसी कुछ फिल्मों में भी काम किया, लेकिन दीपशिखा बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्मों में कोई खास सफलता मिलता ना देख उन्होंने छोटे पर्दे का रुख किया।

विज्ञापन
विज्ञापन
Deepshikha Nagpal Birthday Special Know about actress life unknown facts career marriage
दीपशिखा नागपाल - फोटो : Instagram

टीवी पर भी किया काम
फिल्मी पर्दे पर शुरुआत करने के साथ ही दीपशिखा ने साल 1996 में 'दास्तान ए हातिमताई' से अपना टीवी डेब्यू भी कर दिया था। इस सीरियल में अहम भूमिका निभाने के बाद दीपशिखा को 'सोनपरी', 'शरारत', 'बाल वीर', 'मधुबाला एक इश्क एक जुनून' जैसे सीरियल्स में काम करते देखा गया था। इसके साथ ही दीपशिखा ने साल 2014 में टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस के सीजन 8 में भी हिस्सा लिया था। लेकिन वह इसे जीत नहीं पाई थीं।

Deepshikha Nagpal Birthday Special Know about actress life unknown facts career marriage
दीपशिखा नागपाल - फोटो : ट्विटर

दो शादी कर चुकी हैं दीपशिखा
दीपशिखा अपने काम के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही हैं। दीपशिखा नागपाल दो शादियां कर चुकी हैं, लेकिन दोनों शादियां असफल रहीं। उन्होंने एक्टर जीत उपेंद्र से 1997 में शादी की थी। लेकिन वह जीत से साल 2007 में अलग हो गई थीं। इसके बाद उन्होंने मॉडल केशव अरोड़ा से साल 2012 में शादी की, लेकिन वह शादी भी सफल नहीं रही। अभिनेत्री केशव से भी साल 2016 में अलग हो गईं। पहली शादी से दीपशिखा के दो बच्चे विधिका और विवान भी हैं। अभिनेत्री के दूसरे तलाक के समय केशव के साथ  उनका बहुत विवाद हुआ था।  रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2016 में केशव और दीपशिखा के बीच बड़ा विवाद हुआ था। दीपशिखा ने केशव के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई थी, जिसमें उन्होंने केशव पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे।  

विज्ञापन
Deepshikha Nagpal Birthday Special Know about actress life unknown facts career marriage
दीपशिखा नागपाल, परवीन बाबी - फोटो : instagram/deepshikha.nagpal, file

परवीन बाबी की हमशक्ल के नाम से हैं प्रसिद्ध
दीपशिखा नागपाल, 70 और 80 के दशक की मशहूर अदाकारा परवीन बाबी की हमशक्ल के नाम से भी मशहूर हैं। उनके लुक्स से लेकर उनका ग्लैमरस अंदाज सबकुछ परवीन बाबी से मिलता है, जिसकी वजह से लोग उन्हें उनकी हमशक्ल के रूप में भी जानते हैं।            

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed