साउथ के सुपरस्टार धनुष अभिनीत फिल्म 'थिरुचित्रम्बलम' का बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शकों के इंतजार की घड़ी आखिर खत्म हुई। फिल्म आज यानी 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। निर्देशक मिथरन आर जवाहर के निर्देशन में इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'थिरुचित्रम्बलम' में धनुष के अलावा दमदार अभिनेता प्रकाश राज, अभिनेत्री राशि खन्ना भी अहम भूमिका में हैं। पहले ही दिन एडवांस टिकट बुकिंग के मामले में फिल्म का प्रदर्शन संतोषजनक है। इससे उम्मीद बंधती दिख रही है कि ओपनिंग डे में फिल्म का कलेक्शन शानदार होने वाला है। बता दें कि यह फिल्म कई भाषाओं में रिलीज होगी।
{"_id":"62fd37de8695da71537d9055","slug":"dhanush-prakash-raj-movie-thiruchitrambalam-1st-day-advance-booking-report-is-nice","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Thiruchitrambalam: एडवांस बुकिंग के मामले में अच्छा रहा धनुष की 'थिरुचित्रम्बलम' का हाल, कितने टिकट बिके जानिए","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Thiruchitrambalam: एडवांस बुकिंग के मामले में अच्छा रहा धनुष की 'थिरुचित्रम्बलम' का हाल, कितने टिकट बिके जानिए
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Thu, 18 Aug 2022 12:22 AM IST
विज्ञापन

थिरुचित्रम्बलम
- फोटो : social media

Trending Videos

एक्टर धनुष
- फोटो : इंस्टाग्राम
एडवांस बुकिंग के मामले में फिल्म ने तमिल में सबसे शानदार प्रदर्शन किया है। औसतन 151.62 रुपये के दाम के अनुसार फिल्म के 95 हजार से ज्यादा टिकट बुक हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से फिल्म ने तमिल में एडवांस बुकिंग के मामले में कुल 1.47 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

एक्टर धनुष
- फोटो : इंस्टाग्राम
तेलुगू में भी धनुष स्टारर फिल्म पहले दिन एडवांस टिकट बुकिंग के मामले में ठीक-ठाक रही। रिपोर्ट्स के मुताबिक तेलुगू में फिल्म के करीब तीन हजार आठ सौ पैंतालीस टिकट बिके हैं। टिकट का औसत दाम करीब 150 रुपये है। फिल्म ने पहले दिन एडवांस बुकिंग में करीब 57 हजार रुपये की कमाई की है।

सोनम कपूर, धनुष, फैन क्लब
- फोटो : Instagram
रिपोर्ट्स के मुताबिक धनुष की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'थिरुचित्रम्बलम' ने टिकट एडवांस बुकिंग में कुल 1.48 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है। बता दें कि धनुष अपनी इस फिल्म को लेकर लंबे वक्त से चर्चा में हैं। अब जब फिल्म रिलीज हो रही है, तो देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म क्या कमाल करती है!