फिल्म ‘धुरंधर’ जब से रिलीज हुई, हर दिन करोड़ों रुपये में कलेक्शन कर रही हैं। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं वर्ल्डवाइड भी इसने धमाका कर दिया है। जानिए, फिल्म ‘धुरंधर’ ने चौबीसवें दिन में आकर कितनी कमाई कर ली है।
वीकएंड पर ‘धुरंधर’ पर बरसे नोट, 700 करोड़ क्लब में शामिल; जानें फिल्म ने चौबीसवें दिन किया कितना कलेक्शन
Movie Dhurandhar Day 24 Box Office Collection: इन दिनों रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा है। फिल्म ने 24 दिन में आकर 700 करोड़ रुपये की कमाई का जादुई आंकड़ा छू लिया है। जानिए, अब तक इसकी कुल कितनी कमाई हो चुकी है।
‘धुरंधर’ ने चौबीसवें दिन किया कितना कलेक्शन
सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ‘धुरंधर’ ने चौबीसवें दिन यानी रविवार को 18.29 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह फिल्म का शुरुआती कलेक्शन है। रात भर में इसका कलेक्शन बढ़ेगा। फिल्म ने शनिवार को भी लगभग 20.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वीकएंड ही नहीं यह फिल्म वीकडेज पर भी ऐसा ही कलेक्शन कर रही है।
‘धुरंधर’ मूवी का बजट लगभग 250 करोड़ रुपये बताया गया है। सैकनिल्क के अनुसार अब तक यह फिल्म 686.29 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। इस साल रिलीज हुई फिल्मों की लिस्ट में ‘धुरंधर’ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के अनुसार फिल्म 'धुरंधर' ने रविवार तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
ABKI BAAR 800 PAAR – 'DHURANDHAR' REFUSES TO SLOW DOWN... #Dhurandhar continues its sensational run, with the *fourth Saturday* numbers once again proving that the film is in no mood to slow down anytime soon.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 28, 2025
Let's compare #Dhurandhar's performance over its *first four… pic.twitter.com/DTkXZOt5j8
इस साल जो भारतीय फिल्में रिलीज हुईं, उनके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की लिस्ट में भी ‘धुरंधर’ पहले नंबर पर पहुंच चुकी है। रणवीर सिंह स्टारर यह फिल्म वर्ल्डवाइड 1,051.60 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। इसने ‘छावा’ और ‘कांतारा चैप्टर 1’ जैसी फिल्मों को वर्ल्डवाइड कलेक्शन में पीछे छोड़ दिया है।
गुरुवार को कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा…’ रिलीज हुई। यह फिल्म भी ‘धुरंधर’ के आगे कमजोर पड़ गई है। कार्तिक आर्यन की फिल्म ने रविवार को यानी रिलीज के चौथे दिन सिर्फ 3.98 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म का कुल कलेक्शन भी अब तक 22.48 करोड़ रुपये हुआ है। वहीं हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार-फायर एंड ऐश’ और ‘एनाकोंडा’ भी ‘धुरंधर’ का मुकाबला नहीं कर पा रही हैं।