दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस बीच हाल ही में अभिनेता ने शूटिंग के दौरान के कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर साझा किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट के बारे में भी फैंस को बताया है।
Diljit Dosanjh: दिलजीत ने साझा कीं 'अमर सिंह चमकीला' की अनदेखी तस्वीरें, फिल्म को लेकर फैंस में बढ़ी उत्सुकता
दिलजीत दोसांझ अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म से जुड़ी छोटी से छोटी जानकारी का लोग बेसब्री से इंतजार करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में अभिनेता ने अपनी इस फिल्म के पर्दे के पीछे की कुछ तस्वीरें (बीटीएस फोटो) सोशल मीडिया पर साझा की हैं। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद फिल्म को लेकर प्रशंसकों का उत्साह और भी ज्यादा बढ़ गया है।
फिल्म में दिलजीत के साथ परिणीति चोपड़ा भी नजर आएंगी। ऐसा पहली बार होगा जब यह जोड़ी किसी फिल्म में एक साथ नजर आएगी। दिलजीत की ओर से साझा की गईं तस्वीरें लोगों के दिल जीत रहे हैं। इन तस्वीरों में दिलजीत के अलावा अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की झलक भी साफ नजर आ रही है।
एक तस्वीर में दिलजीत गली में बैठे नजर आ रहे हैं। उनके बगल में चाय की प्याली रखी हुई है। वहीं, दूसरी तस्वीर की बात करें तो इसमें अभिनेता हाथ में संगीत वाद्य यंत्र लिए नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में अभिनेता खेत में बैठे मुस्कुरा रहे हैं। एक अन्य तस्वीर में दिलजीत कार के बाहर खड़े होकर कार में बैठी परिणीति को निहार रहे हैं। इन सभी तस्वीरों को शेयर कर अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ''चमकीला 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर''।
View this post on Instagram
फिल्म की कहानी की बात करें तो यह फिल्म पंजाब के मशहूर और विवादित गायक जोड़े पर आधारित है। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ ने 'अमर सिंह चमकीला' की भूमिका निभाई है और परिणीति उनकी पत्नी 'अमरजोत' के किरदार में हैं। अपने किरदार पर बात करते हुए दिलजीत ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्होंने सिंगर चमकीला के स्टाइल को पूरी तरह से कॉपी करने की कोशिश की है। 'अमर सिंह चमकीला' पंजाब के हाईएस्ट रिकॉर्ड सेलिंग आर्टिस्ट थे। वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में दिलजीत की फिल्म 'क्रू' रिलीज हुई थी, जो अभी भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। वहीं परिणीति चोपड़ा को आखिरी बार फिल्म मिशन रानीगंज में देखा गया था।
Erica-Karan: इस सवाल को लेकर आमने-सामने आए एरिका-करण, बॉलीवुड इंडस्ट्री में भेदभाव पर दो गुटों में बंटे कलाकार