दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का आज जन्मदिन है। उनका जन्म 21 जनवरी 1986 को बिहार के पटना में हुआ था। सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी यादें अभी भी हमारे दिलों में जिंदा हैं। इस दिन सुशांत के हर चाहने वाले की आंखें नम हैं। सिनेमा जगत की जानी-मानी हस्तियों से लेकर फैंस उन्हें याद कर गमगीन हो रहा है।
सुशांत सिंह राजपूत के जन्मदिन पर एकता कपूर को आई 'मानव' की याद, लिखा- 'सुशी हमेशा चमकते रहना'
इस मौके पर प्रोड्यूसर एकता कपूर ने अपने सबसे पॉपुलर सीरियल 'पवित्रा रिश्ता' के 'मानव' को याद किया है। इनके अलावा अन्य सेलेब्स भी दिवंगत अभिनेता को याद कर रहे हैं। एकता कपूर ने एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में 'पवित्रा रिश्ता' सीरियल से सुशांत के कुछ सीन्स हैं। एकता ने कैप्शन में लिखा, 'सुशी हमेशा! चमकते सितारे की तरह चमकते रहना। आप जहां भी हो, वहां प्यार और प्रकाश रहे। हैप्पी बर्थडे।'
A post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor)
भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने सुशांत की तस्वीर साझा करते हुए लिखा- 'हैप्पी बर्थडे सुशांत। आप चले तो गए हैं, लेकिन आपको कभी भुलाया नहीं जा सकता। हम आपको याद करते हैं।'
I have said enough about this but still it isn’t enough. Chronology of Sushant murder.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 21, 2021
1) Fall out with Aaditya Chopra because self made Sushant refused to be bound by their evil capitalists contracts.Chopra promised to destroy him.
2) KJO and Chopra bound by Nepotism love (cont)
सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए एक फोटो कोलाज शेयर किया है। इस फोटो कोलाज में सुशांत सिंह राजपूत की कई तस्वीरें हैं जिनमें वो अपने परिवार के साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा, 'लव यू भाई। आप मेरा हिस्सा हो और हमेशा ही रहोगे..'।