{"_id":"60092459d83a3a6fc0786754","slug":"supreme-court-issues-notices-to-makers-of-mirzapur-amazon-prime-video","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"'मिर्जापुर' वेब सीरीज के निर्माता और अमेजन प्राइम को सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस, छवि बदनाम करने का है आरोप","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
'मिर्जापुर' वेब सीरीज के निर्माता और अमेजन प्राइम को सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस, छवि बदनाम करने का है आरोप
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अपूर्वा राय
Updated Thu, 21 Jan 2021 12:21 PM IST
अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर विवाद अभी खत्म भी नहीं हुआ था और अब मिर्जापुर वेब सीरीज के निर्माताओं को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने कहा है कि इस मामले की सुनवाई सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म की सामग्री पर नियंत्रण की मांग करने वाली याचिका के साथ होगी। सीजेआई एसए बोबड़े, जस्टिस एएस बोपन्ना और वी रामा सुब्रमण्यम की बेंच ने नोटिस जारी किया है।
Trending Videos
2 of 5
मिर्जापुर 2
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
दरअसल इस सीरीज पर मिर्जापुर की छवि को बदनाम करने का आरोप लगा है। ये भी आरोप लगाया गया है कि एक युवक को इसलिए दूसरे राज्य में नौकरी नहीं मिली क्योंकि वो मिर्जापुर का रहने वाला था। जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के चिलबिलिया भुइली निवासी अरविंद चतुर्वेदी ने निर्माताओं के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
मिर्जापुर 2
- फोटो : अमेजन प्राइम वीडियो
लोगों का आरोप है कि सीरीज में मिर्जापुर को गलत ढंग से प्रस्तुत किया गया है। इससे इस जगह की छवि खराब हुई है और धार्मिक, क्षेत्रीय व सामाजिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है। मामले में मिर्जापुर वेब सीरीज से जुड़े रितेश साधवानी, फरहान अख्तर और भौमिक गोडलिया और अमेजन प्राइम पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है।
4 of 5
मिर्जापुर
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
बता दें कि जब अक्तूबर में वेब सीरीज मिर्जापुर का दूसरा सीजन रिलीज हुआ था उस वक्त भी खूब विवाद हुआ था। सोशल मीडिया पर इसके बायकॉट की मांग भी उठी थी। लोगों का आरोप है कि इस सीरीज में रिश्तों के कुछ ऐसे संबंध दिखाए गए हैं जो कि समाज में गलत असर डालते हैं। मालूम हो, मिर्जापुर वेब सीरीज की पहला सीजन साल 2018 में रिलीज हुआ था।
विज्ञापन
5 of 5
मिर्जापुर 2
- फोटो : अमेजन प्राइम वीडियो
वेब सीरीज मिर्जापुर 2 में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु शर्मा, श्वेता त्रिपाठी सहित अन्य कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई है। शो में पंकज त्रिपाठी के किरदार का नाम कालीन भैया है और उनके बेटे मुन्ना त्रिपाठी यानी दिव्येंदु शर्मा हैं। गुड्डू पंडित बने अली फजल त्रिपाठी परिवार से अपने परिवार के सदस्यों की मौत का बदला लेते दिखते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।