शनिवार का दिन मनोरंजन जगत में काफी खास रहा। बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं और इन फिल्मों से जुड़ा अपडेट आज के दिन सामने आया है। इसके अलावा, अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' की ओटीटी रिलीज के बारे में भी जानकारी सामने आई है। इन सबके बीच, कुछ सेलेब्स की तस्वीरें और वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया है। आइए आपको मनोरंजन जगत की आज की 10 बड़ी खबरें बताते हैं।
Filmy Wrap: नुपुर शर्मा के बचाव में विवेक और ओटीटी पर सम्राट पृथ्वीराज, पढ़ें मनोरंजन जगत की 10 बड़ी खबरें
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की 'सम्राट पृथ्वीराज' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो रही है। 300 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर 55.05 करोड़ रुपये का ही कारोबार कर पाई है। यही कारण है कि यशराज फिल्म्स की टीम ने अमेजन प्राइम वीडियो पर फिल्म को महज 4 हफ्तों में ही रिलीज करने का प्लान बनाया है। बता दें कि ओटीटी के आने के बाद सिनेमाघरों की कमाई प्रभावित न हो यह सुनिश्चित करने के लिए नियम बनाया गया था कि कोई भी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के आठ हफ्तों बाद ही ओटीटी पर रिलीज की जाएगी। फिर वायआरएफ ने ये कदम क्यों उठाया? जानिए...
Samrat Prithviraj OTT: बची-कुची साख बचाने ओटीटी पर आएंगे 'सम्राट पृथ्वीराज', यहां कर सकेंगे बिंज वॉच
एआर रहमान की बेटी खतीजा की पिछले महीने ही ऑडियो इंजीनियर रियासदीन से शादी हुई थी। दोनों की शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। वहीं, अब बीती रात शुक्रवार को एआर रहमान ने चेन्नई में खतीजा के लिए ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी में एआर रहमान के करीबियों और दोस्तों ने शिरकत की थी और सबसे खास बात ये थी कि यह एक म्यूजिकल रिसेप्शन था। अब इस पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और खतीजा के लुक को भी फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
AR Rahman: एआर रहमान की बेटी का म्यूजिकल वेडिंग रिसेप्शन देखा क्या? वायरल तस्वीरें देख उड़ जाएंगे होश
भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने पिछले दिनों एक मीडिया शो में पैगंबर मोहम्मद के ऊपर विवादित बयान दिया था। इस बयान की वजह से देश में कई जगहों पर साम्प्रदायिक तनाव देखने को मिल रहा है। लोग नुपुर शर्मा के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, उनके खिलाफ चल रहे प्रदर्शन की आंच अब सड़कों पर आ गई है। कल जुम्मे की नमाज के बाद पूरे देश को तनाव जैसी की स्थिति देखने मिली। जहां कुछ लोग नुपुर के बयान पर आग उगल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ उन्हें सपोर्ट करते हुए भी दिख रहे हैं। इन्हीं लोगों की लिस्ट में 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री का नाम भी शामिल है। विवेक ने सामने आकर सोशल मीडिया पर नुपुर के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के लिए अपना गुस्सा जाहिर किया है।
Nupur Sharma Controversy: विवेक को आई खिलाफत मूवमेंट की याद, ट्वीट कर नुपुर के बचाव में उतरे 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की आगामी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' अपने रिलीज से पहले ही चर्चाओं में बनी हुई है। मेकर्स आए दिन एक-एक करके सोशल मीडिया पर फिल्म की स्टार कास्ट का पहला लुक साझा कर रहे हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन का लुक सामने आया था। वहीं अब प्रोड्यूसर करण जौहर ने नागार्जुन का पहला लुक साझा कर दिया है। बता दें कि फिल्म का ट्रेलर 15 जून को रिलीज किया जाएगा, जबकि फिल्म 9 सितंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Brahmastra: ब्रह्मास्त्र से सामने आया नागार्जुन का लुक, खून से लथपथ दिखे अभिनेता, आपने देखा क्या?